फर्जी राशन, आधार कार्ड बनाते युवती समेत तीन लोग दबोचे

भोले-भाले लोगों के फर्जी तरीके से राशन व आधार कार्ड बनाने के नाम पर ठगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 12:00 PM (IST)
फर्जी राशन, आधार कार्ड बनाते युवती समेत तीन लोग दबोचे
फर्जी राशन, आधार कार्ड बनाते युवती समेत तीन लोग दबोचे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: भोले-भाले लोगों के फर्जी तरीके से राशन व आधार कार्ड बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने दबोच लिया, जिसमें एक युवती भी शामिल है।

मंगलवार को कोल तहसील में डीएम चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी राजेश पांडेय की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की कि रसलगंज इलाके के छतारी कंपाउंड में आपूर्ति विभाग के कार्यालय के पास कुछ लोग फर्जी तरीके से राशन व आधार कार्ड बनाकर लोगों को गुमराह कर उनसे मोटी वसूली भी कर रहे हैं। शिकायत पर अधिकारियों ने तत्काल ही मौके पर एसीएम प्रथम ललित कुमार, सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बन्नादेवी जितेंद्र सिंह दीखित, आपूर्ति निरीक्षक स्मृति गौतम की टीम को छापेमारी के लिए भेजा। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां बाकायदा दुकान सजी हुई थी और मेज, कुर्सी पर राशन व आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था। बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे। यहां से बड़ी मात्रा में बने व कुछ अधबने राशन व आधार कार्डो समेत तमाम दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। टीम ने मौके से तबस्सुम निवासी तार वाली गली, सराय रहमान, बन्नादेवी, फैजी निवासी खटीकान चौराहा, देहलीगेट व इरशाद निवासी छतारी कंपाउंड, ईस्ट रसलगंज, को दबोच लिया। पूछताछ में उनके पास कोई वैध कागजात नहीं मिला। हालांकि उन्होंने जनसुविधा केंद्र संचालन से संबंधित कुछ प्रपत्र दिखाए लेकिन उक्त केंद्र स्वीकृत स्थान की बजाए दूसरे स्थान पर संचालित हो रहा था। चर्चा है कि उक्त गोरखधंधा सप्लाई विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा था। इंस्पेक्टर बन्नादेवी जितेंद्र सिंह दीखित ने बताया कि मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी