टिर्री लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस ने दबोचे

अलीगढ़ : कासगंज से भाडे़ पर टिर्री लेकर आए चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर टिर्री लूटकर भ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 12:36 AM (IST)
टिर्री लूटकर भाग रहे तीन  बदमाश पुलिस ने दबोचे
टिर्री लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस ने दबोचे

अलीगढ़ : कासगंज से भाडे़ पर टिर्री लेकर आए चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर टिर्री लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। कासगंज के ग्राम नरौली निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अनार सिंह कासगंज में टिर्री चलाता है। बुधवार की शाम तीन लोगों ने उससे भाड़ा तय करके ढोलना तक चलने के लिए कहा। वह उनके साथ चला गया। ढोलना में उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गया। उसके बाद उन तीनों लोगों ने उसे छर्रा चलने के लिए कहा तो वह अर्धबेहोशी में छर्रा की ओर आ गया। रास्ते में कासगंज रोड पर थाना छर्रा क्षेत्र के ग्राम रुखाला के निकट एक ईट भट्ठे पर बांधकर डाल दिया। उसकी जेब में रखे करीब 15 सौ रुपये व टिर्री लूटकर भाग गए। थोड़ी देर में कुछ होश आने पर उसने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और सड़क पर आ गया। तभी वहां से थाना छर्रा की 100डायल गाड़ी जा रही थी। पुलिस की गाड़ी देखकर उसने हाथ देकर रुकवाया और पूरी घटना बताई। पुलिस ने देवेंद्र के बताए अनुसार टिर्री का पीछा किया तो पुलिस ने छर्रा से निकलते ही अतरौली रोड स्थित गल्ला मंडी के निकट टिर्री को रुकवाया। पीआरवी 0756 गाडी पर तैनात उप कमांडर लोकेश कुमार व चालक संजय कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए टिर्री लेकर भाग रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश भागने लगा। इतने में वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिसकी मदद से तीसरे बदमाश को भी दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने नाम सर्वेश, सुरेश निवासी रायपुर थाना पालीमुकीमपुर व तीसरे ने शेखर निवासी नगला मानसिंह अलीगढ़ बताए हैं। थाना छर्रा कोतवाली निरीक्षक शत्रुघ्न उपाध्याय का कहना है कि पकड़े गए सभी लोग नशे की हालत में हैं। मामला टिर्री के किराए को लेकर है।

chat bot
आपका साथी