दिल्ली से टूंडला जा रही ईएमयू की दो बोगी अलीगढ़ में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित Aligarh news

दिल्ली से टूंडला जा रही ईएमयू-टीए-2 की दो बोगी कठपुला के पास बरछी बहादुर मजार के पास पटरी से उतर गईं। बोगी के पटरी से उतरते ही जोर से लगे झटके से यात्रियों में खलबली मच गई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:53 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:59 AM (IST)
दिल्ली से टूंडला जा रही ईएमयू की दो बोगी अलीगढ़ में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित Aligarh news
दिल्ली से टूंडला जा रही ईएमयू की दो बोगी अलीगढ़ में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। दिल्ली से टूंडला जा रही ईएमयू-टीए-2 की दो बोगी कठपुला के पास बरछी बहादुर मजार के पास पटरी से उतर गईं। बोगी के पटरी से उतरते ही जोर से लगे झटके से यात्रियों में खलबली मच गई। झटका इतनी जोर से लगा कि यात्रियों के सिर आपस में टकरा गए। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। हादसे का कारण फिलहाल तकनीकी माना जा रहा है।

महिला व बच्चों में मची चीख-पुकार

दिल्ली से चलकर टूंडला जा रही ईएमयू टीए-2 पैसेंजर ट्रेन रविवार को निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। पैसेंजर ट्रेन के अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही कठपुला के पास बरछी बहादुर मजार के निकट दोपहर 12:02 बजे दो बोगी पटरी से उतर गईं। इस दौरान लगे झटके से यात्रियों में खलबली मच गई। जोर से झटका लगने से बोगी के अंदर यात्री आपस में टकरा गए। महिला व बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इससे कुछ देर के लिए घबरा गए। हादसा होते ही चालक ने आनन-फानन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इधर ट्रेन के रुकने पर ज्यादातर यात्री ट्रेन से उतरकर चले गए।

अधिकारियों में खलबली

ईएमयू ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी जैसे ही अलीगढ़ में रेलवे अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सीएमआई संजय शुक्‍ला ने बताया ईएमयू टीए-2 की दो बोगी पटरी से उतर गईं थीं, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी