Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh: ऐसे होगा कोरोना से बचाव, दूसरा टीका ही भूल गए जनाब

Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh जिले में भले ही 15 लाख से अधिक लोगों ने कोविड के टीके लगवा लिए हो लेकिन इनमें आधे से ज्यादा लोग तो दूसरा टीका लगवाना ही भूल गए हैं। जबकि वायरस से बचाव के लिए दोनों टीके अनिवार्य है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:50 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh: ऐसे होगा कोरोना से बचाव, दूसरा टीका ही भूल गए जनाब
शनिवार को दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या काफी कम है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में भले ही 15 लाख से अधिक लोगों ने कोविड के टीके लगवा लिए हो, लेकिन इनमें आधे से ज्यादा लोग तो दूसरा टीका लगवाना ही भूल गए हैं। जबकि, वायरस से बचाव के लिए दोनों टीके अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो सूचना के बाद भी दूसरा टीका लगवाने के लिए नहीं आए। ऐसे लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए शनिवार को केवल दूसरा टीका ही लगाया जा रहा है। फिर भी, दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या काफी कम है।

मात्र 2.90 लाख को ही लगे दोनों टीके

स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में 18 वर्ष आयु पार के 27 लाख दो हजार 683 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 13 लाख लोगों को पहला टीका लगा है। करीब पहला व दूसरा टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या करीब 2.90 लाख ही है। इससे अधिकारी ही नहीं, सरकार भी बार-बार चिंता व्यक्त कर रही है। लोगों को निरंतर जागरूक करने के बाद भी हालात में सुधार नहीं।

टीकाकरण की स्थिति

ब्लाक, लक्ष्य (लाख में), पहला टीका, दूसरा टीका

अकराबाद, 1.53, 65082, 5913

अलीगढ़ अर्बन, 6.27, 3.0, 1.40

अतरौली, 2.0, 85448, 10854

बिजौली, 1.38, 51276, 3460

चंडौस, 1.55, 81113, 14685

धनीपुर, 1.82, 88272, 13061

गंगीरी, 2.21, 71958, 9875

गौंडा, 1.49, 66719, 7184

इगलास, 1.53, 72141, 14, 315

जवां, 2.0, 95374, 13944

खैर, 1.73, 83066, 11279

लोधा, 1.79, 1.01 (लाख), 15739

टप्पल, 1.66, 85756, 12371

(नोट-ये आंकड़ें 19 सितंबर तक के हैं)

27 सितंबर को जनपद में फिर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलेगा। माइक्रोप्लान के अनुसार 272 स्थानों पर करीब एक लाख लोगों का टीकाकरण होगा। दूसरा टीके साथ 45 पार वाले लोगों पर खास फोकस किया जा रहा है। जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है, उनसे अपील है कि समय पर दूसरा टीका लगवाएं। यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

- डा. आनंद उपाध्याय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी