अलीगढ़ में नहीं होगी आक्सीजन की कालाबाजारी, कर ली तैयारी

कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत को माफिया ने खूब फायदा उठाया। 400 रुपये का जीवनदायिनी आक्सीजन का सिलेंडर 10 हजार रुपये तक में बिक गया। कई जरूरतमंदों से और भी ज्यादा वसूली हुई। अगस्त के अंत में तीसरी लहर की आशंका है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:49 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:08 AM (IST)
अलीगढ़ में नहीं होगी आक्सीजन की कालाबाजारी, कर ली तैयारी
कालाबाजारी में कोई भी शामिल हो, पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करेगा।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत को माफिया ने खूब फायदा उठाया। 400 रुपये का जीवनदायिनी आक्सीजन का सिलेंडर 10 हजार रुपये तक में बिक गया। कई जरूरतमंदों से और भी ज्यादा वसूली हुई। अगस्त के अंत में तीसरी लहर की आशंका है। इस बार आक्सीजन की कालाबाजारी न हो, प्रशासन ने अभी से बंदोबस्त कर दिए हैं। आक्सीजन की मांग बढ़ते ही सभी प्लांट व रिफलिंग सेंटरों सरकारी निगरानी में आ जाएंगे। अस्पतालों को भी जितनी जरूरत, उतनी आक्सीजन मिलेगी। विभागीय टीमें स्वयं इसकी पड़ताल करेंगी। कालाबाजारी में कोई भी शामिल हो, पुलिस-प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।

chat bot
आपका साथी