मथुरा की तर्ज पर होगी नुमाइश में सजावट, चमक बिखरेगी बिजली की सजावट

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। राजकीय औद्यौगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में बिजली की सजावट का काम तेजी से चल रहा है। विद्युत सजावट के माध्यम से नुमाइश में आने वाले लोगों को कोरोना प्राटोकाल के लिए भी जागरुक किया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:14 PM (IST)
मथुरा की तर्ज पर होगी नुमाइश में सजावट, चमक बिखरेगी बिजली की सजावट
विधानसभा चुनाव के चलते इस बार प्रशासन ने 19 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक नुमाइश प्रस्तावित की है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राजकीय औद्यौगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में बिजली की सजावट का काम तेजी से चल रहा है। विद्युत सजावट के माध्यम से नुमाइश में आने वाले लोगों को कोरोना प्राेटोकाल के लिए भी जागरुक किया जाएगा। ठेकेदार का दावा है कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार सबसे अधिक भव्य सजावट होगी। मथुरा महोत्सव की तर्ज पर सजावट हो रही है।

19 दिसंबर से 10 जनवरी तक नुमाइश प्रस्‍तावित

विधानसभा चुनाव के चलते इस बार प्रशासन ने 19 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक नुमाइश प्रस्तावित की है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बिजली सजावट का काम सबसे अधिक तेजी से चल रहा है। प्रशासन की तरफ से इस बार जैनिथ इंजीनियरिंग कार्पोरेशन को यह काम मिला है। करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारी इन दिनों सजावट में लगे हुए हैं। नुमाइश ठेकेदार सोम गुप्ता ने बताया कि इस बार बिजली सजावट से नुमाइश को भव्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नुमाइश के हर बाजार में तिरंगा लाइट का प्रयोग हो रहा है। वहीं, दरबार हाल में केरल से लाए एलईडी के रनिंग गेट लगाए जा रहे हैं। मूविंग लाइट से कोरेना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नुमाइश में मथुरा महोत्सव की तर्ज पर बिजली की सजावट की जा रही है। जो शानदार होगी।

ओमिक्रान का डर भी

प्रशासन भले ही नुमाइश की तैयारियों में लगा हो, लेकिन देश में ओमिक्रान की दस्तक से डरा भी बना हुआ है। शासन स्तर से ही ओमिक्रान को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो रही है। लोगों से जागरुक रहने की अपील की जा रही हैं। ऐसे में नुमाइश के आयोजन पर भी सवाल उठने लगे हैं। शहर के लोग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे मुश्किल भरे समय में नुमाइश के आयोजन की क्या जरूरत है।

इनका कहना है

नुमाइश की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अगले दो-तीन दिनों में कार्यक्रम तय हो जाएंगे। वहीं, बिजली सजावट का काम तेजी से चल रहा है।

प्रदीप वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट व नुमाइश प्रभारी

chat bot
आपका साथी