कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच है टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव को कराए जा रहे टीकाकरण पर पाठकों की शंकाओं को दूर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:20 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच है टीका
कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच है टीका

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण से बचाव को कराए जा रहे टीकाकरण पर पाठकों की शंकाओं का समाधान सीएमओ डा. भानुप्रताप कल्याणी ने किया। बुधवार को वे दैनिक जागरण के 'हेलो डाक्टर' में उपस्थित रहे। एक घंटे के इस कार्यक्रम में सीएमओ ने फोन पर पाठकों की न सिर्फ समस्याएं सुनीं, बल्कि टीकाकरण को लेकर किए गए तमाम सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट भी किया। सीएमओ ने बताया कि पहला टीका लगने के बाद 28 दिन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना शुरू होती है। एंटीबाडी विकसित करने के लिए दूसरी डोज लेना जरूरी है। ये डोज कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच है। पेश हैं सवाल-जवाब के कुछ अंश..

- बन्नादेवी सीएचसी पर पत्नी के टीका लगवाया था। सीएचसी से कोई कार्ड नहीं दिया गया, न ही डाक्टर का नाम और नंबर ही बताया। रात में बुखार आ गया।

गिरीश चंद्र पाठक, मेलरोज बाईपास

..

टीका लगने के बाद बुखार आना सामान्य लक्षण है। इसके लिए दवा दी जाती है। कार्ड नहीं दिया, ये गलत है। जानकारी की जाएगी।

- मुझे डायबिटीज है, हार्ट पैसेंट भी हूं। पहली डोज लग गई है, दूसरी डोज में कोई परेशानी तो नहीं होगी।

प्रदीप जैन, बैंक कालोनी पला रोड

..

कोई परेशानी नहीं होगी। टीका लगवाने से पहले बीटी सीटी टेस्ट करा लीजिए। रिपोर्ट नार्मल आती है तो टीका लगवा सकते हैं।

- 20 मार्च को पहला टीका लगवाया था, तभी से बुखार आ रहा है। दवा भी नहीं मिली।

नरेंद्र तोमर, गांव पड़की जवां

सीएचसी पर जाकर एक बार चेकअप करा लें। जरूरत हुई तो एक टीम को आपके पास भेजेंगे।

- मां को डायबिटीज है, क्या वह टीका लगवा सकती हैं।

दीक्षा, छर्रा

पहले डायबिटीज कंट्रोल कीजिए, इसके बाद टीका लगवा लें।

- पहला टीका 13 मार्च को लगवाया था, दूसरा टीका लगवाने के लिए 12 अप्रैल को बुलाया है।

चंद्रभान सिंह, आइटीआइ रोड

नई गाइडलाइन आ चुकी है। कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज छह हफ्ते बाद लगेगी।

- पत्नी को हाई ब्लडप्रेशर, एलर्जी और कोलेस्ट्राल भी बढ़ा हुआ है, ऐसे में टीका लगवा सकते हैं।

ओमप्रकाश, सारसौल

अभी टीका न लगवाएं। पहले इन बीमारियों को कंट्रोल करें।

- टीका लगवाने के बाद सिर दर्द होने लगा है। टेबलेट भी खा ली, लेकिन असर नहीं हुआ।

अरविद कुमार, इगलास

परेशानी की कोई बात नहीं। ठंडी सिकाई करें।

- डायबिटीज और ब्लडप्रेशर से पीड़ित हूं, ऐसे में टीका लगवा सकता हूं।

संजीव शर्मा, पुष्पांजलि कालोनी

पहले बीटी सीटी टेस्ट करा लीजिए। रिपोर्ट नार्मल है तो टीका लगवा सकते हैं।

- दो तरह के टीके हैं, कौन सा असरदार है।

मुकेश अग्रवाल, जनकपुरी

दोनों ही असरदार हैं। कोविशील्ड की दूसरी डोज छह हफ्ते बाद दी जाती है। जबकि, को-वैक्सीन की चार हफ्ते बाद।

इन पाठकों ने भी किए सवाल

गनियावली अतरौली से मनोज, गांव कसीसो से यादवेंद्र शर्मा, रामघाट रोड से चंद्रवीर गुप्ता, गोमत खैर से डा. मुकेश गुप्ता, सालपुर टप्पल से वीरपाल, छर्रा से शोभित, भुजपुरा से श्रीकुमार जादौन, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र नगर से होतीलाल आदि थे।

टीका लगाने के बाद भी बरतें एहतियात

सीएमओ ने बताया कि टीका लगाने के बाद भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है, लेकिन एंटीबाडी विकसित होने से वह गंभीर रूप से बीमार नहीं होगा। दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता तैयार होती है। नाक के जरिये वायरस शरीर में जल्दी पहुंचता है। इसीलिए मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी