शहर में हुआ है तीन सवारी का चालान तो घर पहुंचेंगे दारोगा, जानिए ऐसा क्‍यों Aligarh news

एसएसपी कलानिधि ने मंगलवार को एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र के साथ यूपी 112 कंट्रोल रूम का मुआयना किया। सबसे पहले उन्होंने सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:36 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:49 AM (IST)
शहर में हुआ है तीन सवारी का चालान तो घर पहुंचेंगे दारोगा, जानिए ऐसा क्‍यों Aligarh news
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की मुसीबत अब बढ़ने वाली है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की मुसीबत अब बढ़ने वाली है। पुलिस अब तीन सवारी व फाल्टी नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कड़ा करने जा रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में अगर किसी का चालान तीन सवारी या फाल्टी नंबर प्लेट का होता है तो दारोगा घर पर जाएंगे। इसके साथ ही एसएसपी ने आनलाइन चालान अधिक से अधिक करने पर जोर देते हुए सभी दारोगाओं के मोबाइल फोन में ट्रैफिक चालान एप सक्रिय करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने किया यूपी 112 कंट्रोल रूम का मुआयना

दरअसल, एसएसपी कलानिधि ने मंगलवार को एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र के साथ यूपी 112 कंट्रोल रूम का मुआयना किया। सबसे पहले उन्होंने सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि ई-चालान की रफ्तार बढ़ाई जाए। इसमें कोई भी लापरवाही न की जाए। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाएं। एक्सीडेंटल बाहुल्य क्षेत्रों पर बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक व सचेत किया जाए। एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक के इन्फोर्समेन्ट व सड़क अनुशासन पर विशेष ध्यान दें।

इनको सम्मान भी मिला

एसएसपी ने पीआरवी -711 पर तैनात मुख्य आरक्षी चालक अशोक कुमार, सिपाही हरविलास को 19 जून को एक ईवेंट में चोरी के मोबाइल फोन के साथ आरोपितों को पकड़ने पर प्रशस्ति पत्र देने के साथ पुरस्कृत किया। सिपाही गौरव कुमार व हेड आपरेटर ओमप्रकाश सिहं को ई-चालान की संपूर्ण जानकारी व अच्छी कार्यदक्षता के लिए पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी