दशहरा नहाने नहर में आया युवक डूबा, मौत

थाना गौंडा क्षेत्र में हाथरस ब्रांच गंग नहर तारापुर की पुलिया के पास दशहरा पर्व पर नहर में नहाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:18 PM (IST)
दशहरा नहाने नहर में आया युवक डूबा, मौत
दशहरा नहाने नहर में आया युवक डूबा, मौत

अलीगढ़ : थाना गौंडा क्षेत्र में हाथरस ब्रांच गंग नहर तारापुर की पुलिया के पास दशहरा पर्व पर नहर में नहाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई। अकबरपुर बड़ा गांव थाना लोधा के तीन दोस्तों के साथ नहाने आया था। पुलिस ने नवयुवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तनुज कुमार पुत्र अमर सिंह(17), अपने दोस्त पीयूष पुत्र चोखेलाल(17), शेखर पुत्र विनोद कुमार(18) के साथ हाथरस ब्रांच गंगनहर तारापुर की पुलिया के पास नहर में नहाने पहुंचा था। जहां तीनों दोस्त नहर में नहाने के लिए उतरे। तैराकी करने की बात कहते हुए तनुज नहर के बीच में पहुंचा और तेज बहाव में आ गया तो वह डूबने लगा। उसके दोनों दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। तनुज के डूबने पर दोनों दोस्तो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस नहर तारापुर पुलिया पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों के आने से पहले ही गांव कासका निवासी रामू पुत्र गंगा सिंह ने युवक को नहर से ढूंढ निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सीओ अशोक कुमार,, तहसीलदार सौरभ यादव प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस बल के साथ थे। तहसीलदार ने बतया कि रामू पुत्र गंगा सिंह को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। उसने बड़ी मशक्कत के बाद तनुज के शव को गंगनहर से निकाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। तनुज पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। हादसे के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी