मौसम ने बदल दिया सब्‍जियों का मिजाज, कुछ के भाव बढ़ेे तो कुछ औंधे मुंह गिरे, जानिए दाम Aligarh news

माैसम के बदले मिजाज का असर सब्जियों पर भी पड़ा है। पिछले एक हफ्ते में सब्जियों की कीमतों में काफी अंतर आया है। प्याज का भाव जहां आधा हो गया वहीं आलू का भाव बढ़ रहा है। ज्यादा उपयोग होने वाले नींबू टमाटर की कीमतें भी गिरी हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 09:45 AM (IST)
मौसम ने बदल दिया सब्‍जियों का मिजाज, कुछ के भाव बढ़ेे तो कुछ औंधे मुंह गिरे, जानिए दाम Aligarh news
माैसम के बदले मिजाज का असर सब्जियों पर भी पड़ा है।

अलीगढ़, जेएनएन।  माैसम के बदले मिजाज का असर सब्जियों पर भी पड़ा है। पिछले एक हफ्ते में सब्जियों की कीमतों में काफी अंतर आया है। प्याज का भाव जहां आधा हो गया, वहीं आलू का भाव बढ़ रहा है। ज्यादा उपयोग होने वाले नींबू, टमाटर की कीमतें भी गिरी हैं। मगर खीरा, अदरक, धनिया, मटर की कीमतों में उछाल है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है।

लगातार बढ़ रहे आलू के दाम 

फुटकर बाजार में सब्जियों की आपूर्ति धनीपुर मंडी से होती है। सुबह चार बजे से मंडी में फुटकर विक्रेताओं की लाइन लग जाती है। कोराेना संकट के चलते बिक्री का समय भी सुबह 11 बजे तक निर्धारित है। मंडी में सब्जियों की आवक भरपूर है, लेकिन कीमतें घट-बढ़ रही हैं। आलू की बढ़ती कीमतों पर कारोबारियों का कहना है कि शीतगृहों से आलू बाहर नहीं निकला है, इसीलिए कीमत बढ़ रही है। चार दिन पहले आलू 12 रुपये प्रतिकिलो था, जो अब 16 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। भाव अभी और बढ़ेंगे। वहीं, 50 रुपये प्रतिकिलो तक बिका प्याज अब 25 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। मंडी में प्रतिदिन आठ टन प्याज उतर रहा है। धनिया का भाव भी दोगुना हो गया है। अदरक की कीमत एकाएक बढ़ी है। अदरक 40 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया। फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में ही प्रतिदिन भाव ऊपर-नीचे हो रहे हैं। मंडी में जो सब्जी कम आती है, उसकी कीमत व्यापारी बढ़ा देते हैं। ताजा सब्जियां मंडी से हर राेज खरीदनी पड़ती हैं।

सब्जियों के भाव (रुपये प्रति किलो) 

सब्जी, अब, पहले

प्याज, 25, 50 

टिंडा, 30, 60

काशीफल, 15, 20 

नींबू, 80, 60

शिमला मिर्च, 60, 80 

करेला, 40, 60

अरबी, 40, 60 

टमाटर, 10, 20

ताेरई, 30, 60 

भिंडी, 30, 40

आलू, 16, 12 

लौकी, 20, 10

खीरा, 20, 10 

अदरक, 80, 40

धनिया, 40, 20 

मटर, 200, 140

chat bot
आपका साथी