Formation of the Olympic Association : अलीगढ़ मंडल में खिलाडिय़ों के आगे बढऩे की राह खुली Aligarh news

प्रदेशभर में खेलों व खिलाडिय़ों को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने पिछले साल जिला खेल प्रोत्साहन समिति को बदलकर उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन समिति किया था। इसके तहत हर मंडल में ओलिंपिक एसोसिएशन का गठन किया जाना था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:01 AM (IST)
Formation of the Olympic Association : अलीगढ़ मंडल में खिलाडिय़ों के आगे बढऩे की राह खुली Aligarh news
अलीगढ़ मंडल में एसोसिएशन का गठन कर दिया गया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  प्रदेशभर में खेलों व खिलाडिय़ों को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने पिछले साल जिला खेल प्रोत्साहन समिति को बदलकर उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन समिति किया था। इसके तहत हर मंडल में ओलिंपिक एसोसिएशन का गठन किया जाना था। अलीगढ़ मंडल में एसोसिएशन का गठन कर दिया गया है। इसमें शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल के निदेशक सुमित सर्राफ को मंडलीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर को मंडलीय सचिव व भगत सिंह बाबा को मंडलीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

27 सितंबर को बैठक में अन्‍य पदों के लिए होगा चुनाव

मंडलीय सचिव मजहर ने बताया कि यूपी ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडेय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। निर्देशित किया है कि अगले हफ्ते अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर मंडलीय कार्यकारिणी का गठन कर सूची उनको उपलब्ध कराएं। अध्यक्ष सुमित ने बताया कि 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल स्थित उनके कार्यालय पर बैठक होगी। इसमें मंडलीय उपाध्यक्ष, सह सचिव समेत अन्य पदों पर व्यक्तियों का चुनाव किया जाएगा। पदाधिकारियों ने डा. आनंदेश्वर पांडेय का आभार व्यक्त किया।

नगर निगम द्वारा घंटाघर से आज निकाली जाएगी वृहद रैली

मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में शनिवार को छात्राएं महिला सशक्तिकरण का अलख जगाएंगी। सुबह आठ बजे घंटाघर पार्क से नगर निगम द्वारा वृहद रैली निकाली जाएगी। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों की छात्राएं, सामाजिक संगठन, अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य महिलाओं में स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार, सुरक्षा की भावना जगाना है। मातृशक्ति को नमन करने के लिए शहरवासी कुछ समय निकालकर रैली में प्रतिभाग करें। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि रैली में सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, कमिश्नर, डीएम, पार्षद, सामाजिक संगठन ईएचए, अर्थ सोसायटी, उड़ान सोसायटी, नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ, सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल होंगे। इनके अलावा बाबूलाल जैन इंटर कालेज, एसएमबी इंटर कालेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज, माहेश्वरी गल्र्स इंटर कालेज, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कालेज, टीकाराम कन्या इंटर कालेज, चिरंजीलाल बालिका इंटर कालेज समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं रैली में भाग ले रहे हैं। कर अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि घंटाघर से रैली स्टेशन रोड, पानदरीबा होते हुए सेंटर प्वाइंट से स्टेट बैंक होते हुए नगर निगम के सेवाभवन तक पहुंचेगी, यहां रैली का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी