फसल को जंगली सुअरों से बचाने दौड़े किसान के पीछे मौत बनकर दौड़ी ट्रेन Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन। थाना चंडौस क्षेत्र के गांव अमृतपुर में एक किसान को खेत में घुसे आवारा जानवरों को खदेड़ना भारी पड़ गया। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से स्वजन बेहाल हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:49 PM (IST)
फसल को जंगली सुअरों से बचाने दौड़े किसान के पीछे मौत बनकर दौड़ी ट्रेन Aligarh news
गांव अमृतपुर निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार का फाइल फोटो।

अलीगढ़, जेएनएन।  थाना चंडौस क्षेत्र के गांव अमृतपुर में एक किसान को खेत में घुसे आवारा जानवरों को खदेड़ना भारी पड़ गया। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से स्वजन बेहाल हैं।

जंगली सुअरों को भगाकर लौटते समय हुआ हादसा

गांव अमृतपुर निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार सोमवार रात अपने खेतों पर आवारा जानवरों से रखवाली के लिए गए थे। देर रात खेत में जंगली सूअर आ घुसे। जिन्हें खदेड़ने को सुनील कुमार ने उनके पीछे दौड़ लगा दी। इसी बीच उन्हें गांव भगवानपुर- नुरूल्लापुर के पास रेलवे लाइन से पार कराकर भगाने के बाद वे वापस खेतों की ओर आ रहे थे, तभी रेलवे लाइन पार करते में सुनील किसी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। पास ही खेतों में पानी लगा रहे लोगों ने यह नजारा देखा तो मौके पर आ पहुंचे। तब तक किसान सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से स्वजन बेहाल हैं। सुनील चार बच्चों के पिता थे। 

chat bot
आपका साथी