अलीगढ़ में बुधवार रात 12 बजे खत्म हो जाएगा ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल

मंगलवार देरशाम तक क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यो के भुगतान की होड़ मची रही। करोड़ों से अधिक के बिल लगे और स्वीकृत भी हो गए। इससे करोड़ों के भुगतान लंबित रह गए। आपाधापी में अनियमित ढंग से भुगतान स्वीकृत कराने का प्रयास भी हुआ ऐसे तमाम प्रस्ताव निरस्त कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 01:55 AM (IST)
अलीगढ़ में बुधवार रात 12 बजे खत्म हो जाएगा ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल
अलीगढ़ में बुधवार रात 12 बजे खत्म हो जाएगा ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल

करोड़ों रुपये के भुगतान स्वीकृत हुए, करोड़ों लंबित व निरस्त

जासं, अलीगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले बुधवार (आज) रात 12 बजे क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों (ब्लाक प्रमुख) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ब्लाक प्रमुखों के लॉग इन पर रोक लग जाएगी। ऐसे में मंगलवार देरशाम तक क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यो के भुगतान की होड़ मची रही। करोड़ों से अधिक के बिल लगे और स्वीकृत भी हो गए। इससे करोड़ों के भुगतान लंबित रह गए। आपाधापी में अनियमित ढंग से भुगतान स्वीकृत कराने का प्रयास भी हुआ, ऐसे तमाम प्रस्ताव निरस्त कर दिए। सर्वर पर लोड बढ़ गया और कार्य बाधित भी हुआ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल में प्रस्तावित हैं। प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल पूर्व में ही खत्म हो चुका है। बुधवार रात 12 बजे क्षेत्र पंचायत समितियों का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल 2020 से 16 मार्च 2021 के मध्य क्षेत्र पंचायतों में कराए गए विकास कार्यो के भुगतान की होड़ मच गई है। इंसेट

अभी 140 भुगतान लंबित, केवल कुछ घंटे शेष

वित्तीय वर्ष में सभी 11 क्षेत्र पंचायतों में कुल 549 कार्य हुए हैं। इनमें से 381 कार्यो का भुगतान हो चुका है। 140 भुगतान लंबित रहे। 28 भुगतान अनियमितता दिखने पर निरस्त कर दिए गए। क्षेत्र पंचायत इगलास में कुछ विवाद रहा। इस वजह से रिपोर्ट में काम से लेकर अन्य मदों में शून्य दर्शाया गया है।

..

क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल मंगलवार रात 12 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद यहां प्रशासकों की नियुक्ति होगी। इस मामले में शासनादेश का इंतजार किया जा रहा है।

- पारुल सिसौदिया, जिला पंचायत राज अधिकारी। विभिन्न क्षेत्र पंचायतों की स्थिति

- अकराबाद ब्लाक से इस साल कुल 66 भुगतान के लिए आवेदन हुआ। इसमें 48 को स्वीकृत मिली। 10 भुगतान लंबित व आठ निरस्त किए गए। कुल दो करोड़, 23 लाख 27 हजार 700 रुपये के बिल लगे। एक करोड़ 60 लाख 90 हजार 460 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - अतरौली से 85 के सापेक्ष 62 भुगतान स्वीकृत हुए। 22 भुगतान लंबित व एक निरस्त हुआ। कुल एक करोड़ 64 लाख, 29 हजार 229 रुपये के बिल लगे। एक करोड़ सात लाख, 41 हजार 15 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - बरौली से 47 के सापेक्ष 33 भुगतान स्वीकृत हुए। सात भुगतान लंबित व सात निरस्त हुए। कुल एक करोड़ 39 लाख, 48 हजार 95 रुपये के बिल लगे, 91 लाख 78 हजार 163 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - चंडौस से 20 के सापेक्ष 19 भुगतान स्वीकृत हुए। एक का भुगतान निरस्त हो गया। कुल 97 लाख 39 हजार 628 रुपये के बिल लगे, 93 हजार 62 हजार 18 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - धनीपुर से 25 के सापेक्ष 13 भुगतान स्वीकृत हुए। छह भुगतान लंबित व छह निरस्त हो गए। कुल एक करोड़ 57 लाख 41 हजार 784 के बिल लगे, 79 लाख 81 हजार 207 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - गंगीरी से 167 के सापेक्ष 119 भुगतान स्वीकृत हुए। 48 भुगतान लंबित हैं। कुल एक करोड़ 78 लाख 70 हजार 769 के बिल लगे। एक करोड़ 25 लाख 79 हजार 591 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - गौंडा से 11 के सापेक्ष सात भुगतान स्वीकृत हुए। तीन भुगतान लंबित व एक निरस्त हुआ। - कुल 46 लाख 26 हजार 191 के बिल लगे। 35 लाख 57 हजार 674 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - जवां से 24 के सापेक्ष 13 भुगतान स्वीकृत हुए। सात भुगतान लंबित व चार निरस्त किए गए। कुल 99 लाख 41 हजार 810 के बिल लगे। 58 लाख तीन हजार 839 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - खैर से 37 के सापेक्ष 13 भुगतान स्वीकृत हो गए। 24 भुगतान लंबित हैं। कुल एक करोड़ 31 हजार 65 हजार 932 के बिल लगे। 42 लाख 96 हजार 428 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - लोधा से 34 के सापेक्ष 25 भुगतान स्वीकृत। नौ भुगतान लंबित हैं। कुल एक 79 लाख 81 हजार 795 के बिल लगे। एक करोड़ 30 लाख 50 हजार 624 रुपये के बिल स्वीकृत हुए। - टप्पल से 33 के सापेक्ष 29 भुगतान स्वीकृत हुए। चार भुगतान लंबित हैं। कुल एक करोड़ 10 लाख 69 हजार 91 के बिल लगे। एक करोड़ 93 हजार 547 रुपये के बिल स्वीकृत हुए।

chat bot
आपका साथी