चेकिंग को गई विद्युत विभाग की टीम को पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा

छर्रा कस्बा में बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ लोगों ने मारपीट कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 01:02 AM (IST)
चेकिंग को गई विद्युत विभाग की टीम  
को पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा
चेकिंग को गई विद्युत विभाग की टीम को पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा

अलीगढ़ : छर्रा कस्बा में बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में जेई ने चेयरमैन परिवार के चार नामजद एवं करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा छर्रा में बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली हेतु अधिशासी अभियंता ने टीम गठित की है। टीम कस्बा में निरीक्षण करती है। सिंहपुर स्थित बिजलीघर के अवर अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार को छर्रा बिजलीघर के स्टाफ के साथ चेकिग कर रहे थे। तभी मोहल्ला पठानान में बिजली चोरी की सूचना पर टीम सहित मौके पर पहुंच गए। वहां पर सुहेब खान के घर में मीटर से पहले केबिल में कट लगा कर बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने बिजली चोरी की बात कही तो चेयरमैन के भाई एजाज अहमद, भूरे खां व अहवाब, बबलू एवं सौबी खान ने गालीगलौज करते हुए टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी करीब दस अज्ञात लोग और पहुंच गए और लात-घूंसों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। एसओ रामसिया मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

विद्युत चोरी में 9 लोगों

के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संसू, विजयगढ़ : नगर में विद्युत विभाग ने गुरुवार को चेकिग अभियान चलाया, जिसमें 9 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। साथ ही 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे। जेई अजीत सिंह ने बताया कस्बा में काफी समय से विद्युत चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। अभियान चलाकर छापेमारी शुरू की गई तो नौ लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं कुछ लोग विद्युत बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं। टीम में संजय कुमार, विवेक कुमार, प्रेम दत्त, दीपेश कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी