अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध

पान दरीबा पर व्यापारियों ने सुनाई खरीखोटी हंगामे के चलते लौट गई टीम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:06 PM (IST)
अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध
अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को पान दरीबा पहुंची नगर निगम की टीम का जमकर विरोध हुआ। व्यापारियों ने अफसरों को खूब खरीखोटी सुनाई। कहा, डेढ़ साल पहले अतिक्रमण हटाया था। जैसे-तैसे दुकानें ठीक कराईं, अब फिर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। विरोध के चलते टीम यहां से बिना किसी कार्रवाई के लौटना पड़ा।

नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ पांच दिवसीय अभियान शुरू किया है। तस्वीर महल, शमशाद मार्केट में कार्रवाई कर चुकी टीम मंगलवार को सेंटर प्वाइंट पहुंची थी। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में टीम यहां से जब पान दरीबा पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। सहायक नगर आयुक्त से तीखी नोकझोंक हुई। व्यापारियों से कहा कि नगर निगम पहले तय कर ले कि करना क्या है, जब अफसरों की मर्जी होती है अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़ते हैं। पहले यहां अतिक्रमण के नाम पर दुकानें ध्वस्त करा दी गईं, अब पुन: कार्रवाई की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम एक बार सही से अतिक्रमण हटा दे तो बार-बार जरूरत ही न पड़े। कुछ लोगों के अतिक्रमण के छोड़ दिया जाता है, जिसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ता है। हंगामा होते देखकर टीम अभियान को रोककर मीनाक्षी पुल की ओर चल गई। फिर कहीं अतिक्रमण नहीं हटाया गया। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की सूचना पूर्व में ही दी जा रही है। अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण मिला, जिसे जेसीबी मशीन से हटवा दिया गया। उन्होने बताया कि गुरुवार को लालडिग्गी सर्किल से अब्दुला कालेज रोड होते हुए किशनुपर तिराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग तक अभियान चलेगा। 25 सितंबर को कुंवर नगर कालोनी से 40 फुटा रोड और 27 व 28 सितंबर को क्वार्सी चौराहे से महेशपुर मोड़ तक अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी