दुर्गा नवमी पर निकली झांकियों ने मोहा मन

दुर्गा नवमी पर कस्बे में पारंपरिक तरीके से भव्य झांकियां निकाली गई। माता रानी के भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कन्या व लांगुर जिमाकर व्रत का समापन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 01:05 AM (IST)
दुर्गा नवमी पर निकली झांकियों ने मोहा मन
दुर्गा नवमी पर निकली झांकियों ने मोहा मन

अलीगढ़ : दुर्गा नवमी पर कस्बे में पारंपरिक तरीके से भव्य झांकियां निकाली गई। माता रानी के भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कन्या व लांगुर जिमाकर व्रत का समापन किया। गभाना टोल प्लाजा पर हवन यज्ञ व भंडारा हुआ। यहां मैनेजर इंद्रजीत चौधरी, सचिन सिसौदिया, शुभम सिंह, विवेक कुमार, जितेंद्र सिंह, युधिष्ठर राघव, रोहित शर्मा, रंजीत सिंह, विजय शर्मा, संजय चौहान, अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे। कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर पर हवन यज्ञ में बाबा सत्यानंद सरस्वती, पं. रमेशचंद्र पाठक, भोला शंकर वर्मा, सचिन चौधरी, सतपाल सुमन, सुशील वशिष्ठ, नागेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह बंटी, रिकेश सिंह, रामगोपाल सिंह, जितेंद्र शर्मा ने आहुति दीं। प्राचीन श्री गंगा मंदिर से झांकियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शुभारंभ भाजपा नेता अभिमन्यु राज सिंह ने किया। आयोजन में मुरारीलाल वर्मा, देवेंद्र शर्मा, मुनेश ठेकेदार, मोहनलाल शर्मा, चंद्रप्रकाश पवार, विष्णु पवार, दीपक, मनोज पवार, टीटू, भूपेंद्र पवार, वीरेंद्र सिंह, गणेश सारस्वत, प्रवीन सारस्वत, योगेश सारस्वत, संजय शर्मा, दीपेंद्र सिंह, अन्नू सिंह, राजनलाल शर्मा आदि का सहयोग रहा।

विजयगढ़ क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने मंदिरों पर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। सिद्धेश्वरी देवी तलावर मंदिर पर कन्या लांगुराओं को भोजन कराया।

बरला क्षेत्र में मंदिरों में मातारानी की पूजा-अर्चना के बाद कन्याओं को भोजन कराकर प्रसाद बांटा गया।

जवां कस्बा में लोगों ने नवदुर्गा समापन पर कन्या लांगुरा जिमाकर उन्हें दक्षिणा दी। इगलास के पथवारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिरों में घंटे-घड़ियालों की टंकार और महामाई का जयघोष गूंजता रहा। घरों में कन्या-लांगुराओं का पूजन कराकर व्रत खोले। पथवारी मैया व बैभव लक्ष्मी मैया का फूल बंगला सजाया व छप्पन भोग लगाए। मंदिर पर नौका विहार महोत्सव मनाया गया।

गौंडा क्षेत्र के गांव मुरवार में काली मैया की शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर राना, अजय कुमार, सुबोध, अभिषेक गौतम,सौरभ, जतिन गांव के आदि मौजूद थे। मडराक कस्बे में राठी चौक से निकली झांकियां निकाली गई। इस मौके पर सोनू, विनोद, हिमांशु कुशवाहा, गुरुवेंद्र प्रताप सिंह, मोहित प्रताप सिंह, जय सिंह आदि उपस्थित थे। छर्रा में अतरौली रोड, अलीगढ रोड, कासगंज रोड स्थित मां पथवारी मंदिर में घंटे घडि़याल की मधुर ध्वनि के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह भंडारे हुए। मां अंबे जनसेवा पेट्रोल पंप पर नवनीत माहेश्वरी तथा कस्बा में लालू महाजन, दीपक गुप्ता, पंकज माहेश्वरी, अनुज लाहौटी, पीयूष राठी, अजीत गुप्ता, रिकल गुप्ता, बबलू गोस्वामी, नीलेष माहेश्वरी, शिवा गुप्ता आदि लोगों ने कन्याओं का पूजन कर प्रसाद बांटा। पिसावा क्षेत्र में नवरात्र समापन पर कन्या-लांगुरों को जिमाया गया। कोतवाली स्थित शिव मंदिर में इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रसाद का वितरण किया गया। अतरौली में चामुंडा मंदिर में छप्पन भोग गले। मोहल्ला टेड़ानीम स्थित पथवारी मंदिर, हरदेवी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित मां सिद्धेश्वरी, मां भुवनेश्वरी मंदिर में राधा-कृष्ण के स्वरूप ने जमकर नूत्य किया। यहां सुरेंद्र कुमार वाष्र्णेय, सागर वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। चंडौस कस्बे में शिव मंदिर पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कन्याओं को भोजन कराकर दुकानदारों व राहगीरों को प्रसाद बांटा। एसडीओ हिमांशु गुप्ता, जेई आकाश प्रताप सिंह, एसएसओ योगेश शर्मा, ऋषि कुमार, राहुल कुमार, संजय सिंह, जितेंद्र कुमार चरण सिंह, लाइनमैन संजय कुमार, सुमित कुमार, छत्रपाल सिंह, ओमवीर सिंह, प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे ।

गंगीरी में घरों में महिलाओं ने कन्याओं का पूजन किया। व्रती महिलाओं ने कन्या पूजन कर व्रत खोला। रतरोई मंदिर, मझोला के काली मंदिर, चौराहे के वैष्णों मंदिर पर पूरे दिन भक्तों की कतार लगी रही। कस्बा गंगीरी में महिलाओं ने डांडिया रास किया। इस अवसर पर चारुल वाष्र्णेय, राखी वाष्र्णेय , मोनिका वाष्र्णेय, राधिका वाष्र्णेय, भूमिका, सीमा वाष्र्णेय आदि मौजूद थीं।

हरदुआगंज में श्रीराम लीला कमेटी की ओर से रामलीला के सामने मंदिर में सीओ अतरौली शिवप्रताप सिंह ने पूजा अर्चना कर काली मेला का शुभारंभ किया। शाम चार शोभायात्रा शुरू हुई। नगर के बाजार में भ्रमण के दौरान कई जगह स्वागत किया गया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक मनोज कुमार बंटी, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, नेकराम शर्मा, नीटू वर्मा, आदि मौजूद रहे।

खैर के पथवारी मंदिर पर छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन पुरुषोत्तम गर्ग, उद्योगपति सुधीर चौहान, राजीव चौहान, अश्वनी चौहान, डा. राजेश शर्मा, कोतवाल प्रवेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अंकित कुमार, अजीत शर्मा, योगेश पंडित, नरेंद्र उपाध्याय, मनोज शर्मा, घनश्याम शर्मा, बबलू अग्रवाल, बाबू लाल वर्मा, पूरन सिंह आढ़ती, संजय शर्मा, राजू उपाध्याय, अभिषेक गंगल, चिराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे। वहीं कस्बा में घर-घर कन्याओं का पूजन किया गया।

chat bot
आपका साथी