Harduaganj Thermal Project : प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ इंजीनियरों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा Aligarh news

संगठन अध्यक्ष इं.सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए बेबुनियादी नियम जबरदस्ती थोप रहा है। मांगों को नहीं माना गया तो अनशन अनिश्चितकालीन शुरू हो जायेगा। इस दौरान हम सभी अभियंताओं को एकजुट होकर प्रबंधन की नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:14 PM (IST)
Harduaganj Thermal Project : प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ इंजीनियरों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा Aligarh news
हरदुआगंज तापीय परियोजना के अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं का दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । हरदुआगंज तापीय परियोजना के अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं का उच्च ऊर्जा प्रबंधन की हठधर्मिता के विरोध में दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा हरदुआगंज द्वारा विभिन्न न्यायोचित मांगों एवं समस्याओं को लेकर परियोजना के मुख्य गेट के सामने अनशन कार्यक्रम मेें बैठेे सदस्यों का माला एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। संगठन द्वारा अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं के अधिकारों पर प्रबंधन द्वारा निरंतर कटौती पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान मूसलाधार बारिश में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता अनशन स्थल पर डटे हुए हैं।

बेबुनियादी नियम थाेेप रहा प्रबंधन

संगठन अध्यक्ष इं.सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए बेबुनियादी नियम जबरदस्ती थोप रहा है। मांगों को नहीं माना गया तो अनशन अनिश्चितकालीन शुरू हो जायेगा। इस दौरान हम सभी अभियंताओं को एकजुट होकर प्रबंधन की नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। संगठन प्रबंधन से लंबित मांगोें का निवारण चाहता है लेकिन प्र्र्रबंधन अवर अभियंता एवं प्र्रोन्नत अभियंताओं के मौलिक अधिकारों में कटौती करनेे पर तुला है।

ये हैं मांगें

संगठन ने प्रबंधन से 18 सूत्रीय मांग पत्र में जिसमें जल विद्युत उत्पादन निगम में विलय, पुरानी पेंशन नीति लागू, अभियंताओं को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराना, उत्पादन निगम में मशीनों का समय से ओवरहालिंग, अवर अभियंता की एसीपी दीर्घा में आने वालेे नान फंक्शन ग्रेड वेतन 4800 के वेतनमान को एसीपी की दीर्घा सेे खत्म कर प्रथम समयबद्ध  वेतनमान सहायक अभियंता पद किया जाना आदि मांगें रखीं गई हैं। इस दौरान सचिव राजूू सिंह, सतेंद्र कुमार, शिवहरि सचान, सुरेश कुमार प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, आशुतोष कुमार,दुर्ग पाल सिंह, योगेश कुमार, विवेक कुमार, कृष्ण मुरारी, मुन्ना यादव, दिनेश सिंह, ऋतुराज, प्रीतम सिंह, अमित कुमार, मनोज सुमन, सुनील कुमार, सुधंेद्र यादव, योगेश कुमार ,पवन कुमार, रविंद्र कुमार, रवि प्रताप, लोकेंद्र कुमार, राममूरत देवेश आदि सैकड़ोें की संख्या में अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी