Ram Temple Construction : कड़ाके की ठंड के बाद भी समर्पण निधि टोलियों के नहीं ठिठक रहे कदम Aligarh news

शताब्दी नगर निवासी नानक चंद्र गोयल ने मंदिर निर्माण के लिए विभाग प्रचारक जितेंद्र को पांच लाख रुपये का चेक दिया। नौरंगाबाद क्षेत्र से पांच लाख रूपए एसजेडी ग्रुप स्कूल-हॉस्पिटल की ओर से विभाग प्रचारक को दिया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:50 PM (IST)
Ram Temple Construction : कड़ाके की ठंड के बाद भी समर्पण निधि टोलियों के नहीं ठिठक रहे कदम Aligarh news
शताब्दी नगर निवासी नानक चंद्र गोयल ने मंदिर निर्माण के लिए विभाग प्रचारक जितेंद्र को पांच लाख का चेक दिया।

अलीगढ़, जेएनएन : प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में सहयोग करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई मंदिर निर्माण में कुछ ना कुछ सहयोग देकर प्रभु श्रीराम का कृपा पात्र बनना चाह रहा है।

मदद को बढ़़ रहे मदद 

शताब्दी नगर निवासी नानक चंद्र गोयल ने मंदिर निर्माण के लिए विभाग प्रचारक जितेंद्र को पांच लाख रुपये का चेक दिया। नौरंगाबाद क्षेत्र से पांच लाख रूपए एसजेडी ग्रुप स्कूल-हॉस्पिटल की ओर से विभाग प्रचारक को दिया गया। डा. संजीव शर्मा और इं राजीव शर्मा और बाबूलाल शर्मा ने मिलकर सहयोग किया। न्यूरो सर्जन डॉ.संजीव शर्मा एक लाख रुपये, एक लाख बीएस इंटरनेशनल, 11000 कुसुम सक्सेना, 11000 उज्जवल एंड कंपनी, 11000 दीपक झा एंड कंपनी, 11,000 बद्री प्रसाद , 5100 प्रियंवदा, 5100 राज इंडस्ट्री, 5100- डॉ.अभय कुमार भारद्वाज, 5100- प्रीटी प्रोडक्ट पुष्पा देवी, 5100- पीयूष वार्ष्णेय ने दान दिया। चेतन वासनिक वाष्र्णेय की माता चंद्रवती ने एक लाख रुपये दिए। भूपेंद्र वार्ष्णेय के बड़े भाई प्रभात कुमार वार्ष्णेय ने 51,000 रुपये का चेक दिया। शिवसैनिक के जिला प्रमुख अमित सोनी ने 2100 रुपये दान दिए।

chat bot
आपका साथी