कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हुई खतरनाक, जिले को कफ्र्यू की ओर ले जा रही लापरवाही Aligarh news

बाजारों में भीड़ है। न दो गज की दूरी का ध्यान रखा जा रहा है और न मास्क का उपयोग सभी लोग कर रहे हैैं। सैनिटाइजर का उपयोग भी कम नजर आ रहा है। जबकि देश-प्रदेश के साथ जिले में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:45 AM (IST)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हुई खतरनाक, जिले को कफ्र्यू की ओर ले जा रही लापरवाही Aligarh news
कोरोना के नए स्ट्रेन की चेन बनने लगी है।

अलीगढ़, जेएनएन : बाजारों में भीड़ है। न दो गज की दूरी का ध्यान रखा जा रहा है और न मास्क का उपयोग सभी लोग कर रहे हैैं। सैनिटाइजर का उपयोग भी कम नजर आ रहा है। जबकि, देश-प्रदेश के साथ जिले में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी हम जरा भी सचेत नहीं और न चिंतित। यदि होते तो लगातार केस नहीं बढ़ते। कोरोना के नए स्ट्रेन की चेन बनने लगी है। विशेषज्ञों के अनुसार अब संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है। नई नई लहर में एक मौत हो चुकी है। सरकार ने पांच सौ सक्रिय मरीज होने पर नाइट कफ्र्यू का प्रावधान किया है। जिले में यह संख्या दो सौ अधिक हो चुकी है। हम अब भी सचेत नहीं हुए और लापरवाही नहीं छोड़ी तो संक्रमण की गति कम नहीं हो सकेगी। ऐसे में नाइट कफ्र्यू से जिला अधिक दूरी पर नहीं कहा जा सकता।

दिनांक, नए केस, स्वस्थ्य हुए, कुल सक्रिय 

11 अप्रैल, 0,0,0 

10 अप्रैल 55,18,207 

9 अप्रैल 38,23,170

8 अप्रैल, 31,10, 155

7 अप्रैल 17, 11, 134

06, अप्रैल, 16,9,129

05 अप्रैल, 15, 6, 122

04, अप्रैल, 20, 2, 113

03 अप्रैल, 17,4, 95

02 अप्रैल,10, 0, 82

01 अप्रैल,18, 3, 72

ऐसे बढ़ा संक्रमण 

19 अप्रैल-20 को जिले में पहला संक्रमित मिला था 

- 11180 संक्रमितों की संख्या हो चुकी थी दिसंबर में, मृतकों की संख्या 56 हो गई थी।

- 11379 संक्रमितों की संख्या हो गई थी जनवरी 2021 में, 57 हो गई थी मृतकों की संख्या।

- 11440 संक्रमितों की संख्या हो गई थी फरवरी में।

- 11608 संक्रमित हो गए मार्च में।

- 11845 संक्रमित हो गए 10 अप्रैल तक।

लाकडाउन का हाल

- 1 संक्रमित मिला था लाकडाउन एक में (25 मार्च 2021 से 14 अप्रैल 2021)।

- 43 हुई दूसरे लाकडाउन (15 अप्रैल से तीन मई 2021) में संक्रमितों की संख्या।

- 85 हुई तीसरे लाकडाउन (4 से 17 मई) में संक्रमितों की संख्या।

- 174 हुई चौथे लाकडाउन (18 मई से दो जून) में संक्रमितों की संख्या।

यह हाल 

होम आइसोलेशन --

अस्पताल में भर्ती---

आक्सीजन सपोर्ट पर

सेहत का रखें ख्याल

आंवले का मुरब्बा और काढ़ा बढ़ा रहा प्रतिरोधक क्षमता 

आयुर्वेदिक चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में अलग तरह का काढ़ा दिया जा रहा है। जिससे परेशानी न हो, काढ़ा बनाने के लिए विशेषज्ञ से राय ले लें। इसके साथ ही आमले का मुरब्बा, अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैैं। 

भोजन में रखें ध्यान 

डायटीशियन की सलाह है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज आ रहे हैैं। हर मरीज के लिए अलग-अलग डाइट दी जा रही है, मगर डाइट में हाई प्रोटीन डाइट और 2200 कैलोरी का ध्यान रखा जा रहा है। सलाद और पानी का सेवन अधिक करने के लिए कहा जा रहा है। 

यह सावधानी है जरूरी 

-चेहरे पर मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि जरूर बांधें। 

-संभव हो तो बाहर भी हाथों को सैनिटाइज करते रहें। 

-लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। 

- बाहर से घर लौटें तो कोहनी से ही दरवाजा खोलने का प्रयास करें।

- बाहर से लौटकर सबसे पहले साबुन से हाथ धाएं।

- बाहर से लौटकर बच्चों व बुजुर्गों के पास न जाएं। 

- बाहर जाएं तो किसी भी चीज को छूने से बचें।

इनका कहना है

कोरोना के मामले जिले में तेजी बढ़ रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि कोरोना प्राटोकाल का पालन करें। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। बेवजह घरों से न निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। सभी पात्र टीका जरूर लगवाएं। 

चंद्रभूषण सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी