शासन से मिली साढ़े तीन हजार किट, एक में पांच दिन की दवा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:18 PM (IST)
शासन से मिली साढ़े तीन हजार किट, एक में पांच दिन की दवा
शासन से मिली साढ़े तीन हजार किट, एक में पांच दिन की दवा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है। कभी लाकडाउन की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं तो कभी दवाओं की किल्लत की। इसी के चलते बाजार में कालाबाजारी का खेल शुरू हो जाता है। हालांकि, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले में किसी भी चीज की कोई किल्लत नहीं है। जनता किसी भी सामान का बिना जरूरत स्टाक न करे। जिले को शासन से कुल साढ़े तीन हजार दवाओं की किट मिली हैं। इसमें आईवर मेक्टिन, पैरासिटामॉल, डाक्सी कैप्सूल, विटामिन सी, जिक सल्फेट, एजिथ्रोमाइसि आदि दवाएं शामिल हैं। किट को पांच दिन की दवाओं के हिसाब से बनाया गया है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों को इसका वितरण हो रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में सभी दवाएं हैं। ऐसे में कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें। दवा कारोबार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने भी बताया है कि उनको पर्याप्त मात्रा में दवाएं मिल रही हैं। मरीजों व उनके तीमारदारों को घबराने की जरूरत नहीं है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के विकल्प के तौर पर डेक्सामेथोसोन व एस्टरायड इंजेक्शन का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा शासन से यह इंजेक्शन भी मंगाया जा रहा है।

साप्ताहिक लाकडाउन में शादी विवाह पर नहीं पड़ेगा असर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को दो दिन का साप्ताहिक क‌र्फ्यू घोषित किया है। इस आदेश के बाद से शादी-विवाह समारोह वाले घरों में खलबली मच गई है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस कोरोना क‌र्फ्यू में किसी भी आवश्यक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। शादी विवाह भी होते रहेंगे। हालांकि, सभी को इनमें नियमों का पालन करना होगा। अधिकतम 50 लोग ही इसमें शामिल होंगे। चुनाव से जुड़ी पोलिग पार्टियां व अन्य काम भी चलते रहेंगे। बस व ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को भी छूट मिलेगी। टिकट को ही परिमट माना जाएगा। शादी समारोह में खुले स्थान पर अधिकतम सौ लोग व बंद स्थान पर 50 लोग शामिल होंगे। शादी का कार्ड दिखाकर ही सभी को आवागमन की छूट रहेगी।

chat bot
आपका साथी