होश उड़ा रहे डीजल व पेट्रोल के भाव, 20 दिनों से लगातार बढ़ रही कीमत Aligarh news

पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। पिछले एक साल में पेट्रोल पर 23.46 व डीजल पर 26.28 रुपये प्रतिलीटर के दामों में वृद्धी हुई है। 30 सितंबर से बुधवार तक तेल विपणन कंपनियों ने 20 बार पैसा बढ़ाए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:15 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:15 AM (IST)
होश उड़ा रहे डीजल व पेट्रोल के भाव, 20 दिनों से लगातार बढ़ रही कीमत Aligarh news
पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। पिछले एक साल में पेट्रोल पर 23.46 व डीजल पर 26.28 रुपये प्रतिलीटर के दामों में वृद्धी हुई है। 30 सितंबर से बुधवार तक तेल विपणन कंपनियों ने 20 बार पैसा बढ़ाए हैं। बुधवार को पेट्रोल व डीजल पर 35 रुपये प्रतिलीटर दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। तेल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आमजन में हाहाकार मचा हुआ है। इसका आम उपभोक्ता पर यात्रा से लेकर खाद्यान वस्तुओं की कीमतों पर भी भारी असर पड़ा है। पिछले साल 27 अक्टूबर को सादा पेट्रोल के दाम 81.44 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह डीजल के 70.83 पैसा प्रतिलीटर था।

बीते 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम के कीमत 

पिछले 20 दिन से ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 30 सितंबर से अबतक पेट्रोल पर 5.89 रुपये प्रतिलीटर व डीजल पर 6.54 रुपये प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है। बुधवार को बाजार में सादा पेट्रोल 104.55, पेट्रोल ब्रांडेड 107.82 रुपये प्रतिलीटर बिका। डीजल के दाम 97.11 रुपये प्रतिलीटर थे। जबकि यह गत मंगलबार को पेट्रोल सादा 104.44 रुपये प्रतिलीटर था। ब्रांडेड पेट्रोल के दाम 107.48 रुपये प्रतिलीटर था। इसी तरह डीजल के भाव 96.76 रुपये प्रतिलीटर रहे। पेट्रोल- डीजल के दामों का सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट पर हुआ है। टैक्सी के किराए से लेकर ट्रांसपोटर्स ने एक साल से 20 से 25 फीसद तक के दामों में वृद्धि हुई है। पंप मालिकों का कहना है कि वर्ष 2018 से तेल कंपनियों ने डीजल व पेट्रोल पर कमीशन नहीं बढ़ाया है। जबकि पंप संचालकों के तमाम खर्चे बढ़े हैं।

इनका कहना है

उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पिछले तीन साल से डीजल-पेट्रोल पर कमीशन बढ़ाने की मांग की जा रही है। मगर तेल कंपनियां लगातार नजरअंदाज कर रही हैं। कैश हेंडलिंग चार्ज से लेकर अन्य तमाम खर्चे बढ़े हैं। मगर पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल पर दो रुपये 60 पैसा व डीजल पर 1.60 पैसा प्रतिलीटर के हिसाब से कमीशन दे रही हैं। लगातार महंगे पेट्रोल से बाजार में मांग घट रही है। पंप का संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं।

- विजय मंगल गुप्ता, अध्यक्ष, अलीगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी