गरीब व किसान हितैषी है केंद्र व प्रदेश सरकार

बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब व किसान हितैषी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:22 AM (IST)
गरीब व किसान हितैषी है केंद्र व प्रदेश सरकार
गरीब व किसान हितैषी है केंद्र व प्रदेश सरकार

संसू, अलीगढ़ : बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब व किसानों की हितैषी है। वह मंगलवार को गभाना के गांव ग्वालरा में चंडौस, लोधा व जवां के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के स्वागत व सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि गरीबों व किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं प्रमुख हैं। इसका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है। प्रदेश में जितने विकास कार्य योगी सरकार में हुए हैं, उतने कार्य अन्य किसी सरकार में नहीं हो सके हैं। ब्लाक प्रमुख चंडौस के पति रेशमपाल सिंह ने कहा कि वह राजनैतिक व द्वेष भावनाओं से परे विकास कार्यों को कराने के लिए संकल्पित हैं। चंडौस ब्लाक में चहुंमुखी विकास की गंगा बहेगी। जवां ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना होगा। लोधा ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जिस उम्मीदों व विश्वास के साथ उन्हें चुना गया है, वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे तथा विकास कार्यों को कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एसडीएम प्रवीण यादव व वीडीओ चंडौस प्रवीण वर्मा ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान आयोजकों ने बरौली विधायक, ब्लाक प्रमुखों व एसडीएम को बुके देकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जवाहर सिंह, सतेंद्र सिंह भोला, अजय कुमार सिंह, अरविद कुमार सिंह एडवोकेट, गजराज सिंह, महेंद्र सिंह, योगेंद्रपाल सिंह कालू, रहीशपाल सिंह, संजू फौजी, बच्चू सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों का किया सम्मान

अतरौली : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को ब्लाक बिजौली व गंगीरी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया रहे। उन्होंने कहा कि नवागत जनप्रतिनिधि गांव के विकास पर पूरा ध्यान दें। चुनाव के दौरान हुए गिले सिकबों को भुलाते हुए गांव के प्रत्येक व्यक्ति का काम कराएं। सरकार की संचालित तमाम योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाएं। स्वागत समारोह के दौरान एटा सांसद ने प्रत्येक नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों के गले में गमछा व फूल माला पहनाते हुए उनका सम्मान किया। समारोह को सांसद सतीश गौतम ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन शैलेंद्र भान पचौरी ने किया। इस दौरान ब्लाक बीडीओ चिताराम वर्मा, प्रमुख उमेश यादव, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश यादव, विजेंद्र सिंह, मुकेश यादव, राकेश यादव, अवधेश यादव, घमंडी सिंह यादव, प्रेमपाल सिंह, डा. भूपेंद्र सिंह, मुन्नालाल यादव, विपिन कुमार, राकेश कुमार, चौ. कंछी सिंह, धर्मवीर सिंह, श्यामवती देवी, अमित राजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी