अलीगढ़ में बोले वक्ता, संविधान की व्यवस्था से खुले थे तरक्की के रास्ते

6 एएलआर- 13 15) बसपा की श्रद्धांजलि सभा में आंबेडकर को किया नमन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:03 PM (IST)
अलीगढ़ में बोले वक्ता, संविधान की व्यवस्था से खुले थे तरक्की के रास्ते
अलीगढ़ में बोले वक्ता, संविधान की व्यवस्था से खुले थे तरक्की के रास्ते

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : डा. बीआर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को बसपा ने जीटी रोड स्थित सम्राट लाज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महापौर मोहम्मद फुरकान ने आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता पार्टी के अलीगढ़-बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने जब संविधान को मूर्त रूप दिया, तब से देश की तरक्की के रास्ते खुले थे। उन्होंने संविधान में समता मूलक समाज की स्थापना की व्यवस्था भी की।

बसपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि सैकड़ों बरसों से जिन वर्गों का अत्याचार और उत्पीड़न हुआ, उनके मान-सम्मान स्वाभिमान विकास और तरक्की का मार्ग बाबा साहब ने संविधान बनाकर खोला। विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि जब-जब बसपा सरकार प्रदेश में आई है, तब-तब बसपा सुप्रीमो मायावती ने संविधान के आधार पर कानून का राज कायम करने का प्रयास किया। पूर्व महापौर प्रत्याशी रजिया खान ने कहा कि आज महिलाएं इस देश में अगर अच्छी शिक्षा पा रही हैं, सरकारी सेवाओं में बड़े पदों पर चयन हुआ है तो यह सब बाबा साहब की ही देन है। जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि बाबा साहब सर्व समाज के मसीहा थे। उन्होंने देश के युवाओं से अंग्रेजी भाषा में दक्षता हासिल करने का आह्वान किया था। वे कहते थे कि अंग्रेजी भाषा को हर देश में समझा जाता है। इससे वहां काम करने में किसी को दिक्कत भी नहीं होगी। इसलिए छात्रों को हिदी के साथ अंग्रेजी भाषा पर भी पूरी तरह से पकड़ बनानी चाहिए। इस मौके पर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विजेंद्र सिंह विक्रम, गजराज सिंह विमल, हरजीत सिंह, बरौली विधानसभा के पार्टी की घोषित प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा, योगेश प्रसाद निमेश, केपी सिंह, मोरध्वज कुशवाहा, छत्रपति शिवाजी निमकर, डा. पहल सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी