लखनऊ में अपर मुख्य सचिव को बताई अलीगढ़ के सफाईकर्मियों की पीड़ा

अपर मुख्य सचिव ने मांगों पर सकारात्मक विचार करने का दिया आश्वासन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:16 PM (IST)
लखनऊ में अपर मुख्य सचिव को बताई अलीगढ़ के सफाईकर्मियों की पीड़ा
लखनऊ में अपर मुख्य सचिव को बताई अलीगढ़ के सफाईकर्मियों की पीड़ा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : लखनऊ पहुंचे सफाई कर्मचारी नेताओं ने सचिवालय में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. अविनाश दुबे से मुलाकात की। उन्हें सफाई कर्मियों की पीड़ा बताई और 14 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अपर मुख्य सचिव ने मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों पर अपर मुख्य सचिव से वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमीलाल वाल्मीकि, उपाध्यक्ष राजेंद्र सहदेव, महामंत्री बिल्लू चौहान, मंत्री दिलीप वाल्मीकि थे। बिल्लू चौहान ने बताया कि वार्ता में नगर निकाय की निदेशक डा. शकुंतला गौतम, सचिव अनुराग यादव भी शामिल रहे। वार्ता के दौरान मांगपत्र दिया गया। जिसमें संविदा सफाई कर्मियों को स्थाई करने, ठेका कर्मियों को समान काम समान वेतन देने, प्रदेश में एक लाख सफाई कर्मियों की भर्ती करने, शिक्षित कर्मचारियों को योग्यता के अनुसार प्रोन्नति देने, ठेका व संविदा कर्मियों की मृत्यु होने पर स्वजन को नौकरी देने, महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित करने समेत अन्य मांगें थीं। बताया कि लंबित मांगें पूरी न होने से कर्मचारी परेशान हैं। उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अपर मुख्य सचिव ने कर्मचारियों की भर्ती, श्रम विभाग द्वारा सुविधाएं दिलाने, ईएसआइ कार्ड के लिए प्रत्येक माह के एक मंगलवार को समाधान दिवस आयोजित करने, 20 प्रतिशत प्रोन्नति का आश्वासन दिया है। नगर निकाय की निदेशक ने कहा कि नीतिगत मामलों को छोड़कर विभागीय मामलों के समाधान के लिए स्थानीय अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सफाई कर्मचारी किसी भी शहर या नगर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में खास भूमिका निभाते हैं, लोगों को गंदगी को उठाकर फेंकते हैं। उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ लेकर समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी