नवनिर्वाचित प्रधान ने खुद के खर्च से साफ कराया पैठ मैदान, ग्रामीणों में खुशी Aligarh news

लंबे समय से सफाई को तरस रहा गोरई कस्बा स्थित पैठ मैदान अंतत साफ हो गया। ये सब संभव हुआ नवनिर्वाचित प्रधान के चलते जिन्‍होंने प्रधान बनते ही अपना काम शुरू कर दिया। प्रधान की इस पहल से गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:07 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रधान ने खुद के खर्च से साफ कराया पैठ मैदान, ग्रामीणों में खुशी Aligarh news
गोरई में नवनिर्वाचित प्रधान चंदन सिंह पैठ मैदान की सफाई कराते हुए।

अलीगढ़, जेएनएन । लंबे समय से सफाई को तरस रहा गोरई कस्बा स्थित पैठ मैदान अंतत: साफ हो गया। ये सब संभव हुआ नवनिर्वाचित प्रधान के चलते, जिन्‍होंने प्रधान बनते ही अपना काम शुरू कर दिया। प्रधान की इस पहल से गांव के लोगों में खुशी की लहर है। 

काफी दिनों से लगा था गंदगी का अंबार

गोरई कस्बा स्थित पैठ मैदान में कई वर्षों से गन्दगी का अंबार लगा हुआ था, जबकि की पैठ का ठेका भी अच्छी खासी रकम में उठता है, लेकिन ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे रहते थे। इसका खुलासा जागरण में इलेक्‍शन इंपैक्‍ट में किय गया था। इस बात को संज्ञान में लेते हुए नवनिर्वाचित प्रधान चंदन सिंह ने पैठ मैदान की अपने खर्चे पर ही सफाई कराना उचित समझा और मजदूरों को लगवाकर सफाई करवायी। प्रधान के इस काम से गांव के लोगों में खुशी की लहर है। 

chat bot
आपका साथी