अलीगढ़ में 'द होप' में जरूरतमंदों को मिलेगी सस्ती डायलिसिस सेवा Aligarh news

रामघाट रोड स्थित चैरिटेबल हास्पिटल द होप क्रिटिकल केयर सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। यहां गुर्दा रोग से ग्रस्त मरीज सस्ती दरों पर डायलिसिस भी करा सकेंगे। सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा केंद्रीय कार्यालय चुनाव प्रबंधन समिति के सहसंयोजक आरपी सिंह ने फीता काटकर किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:11 PM (IST)
अलीगढ़ में 'द होप' में जरूरतमंदों को मिलेगी सस्ती डायलिसिस सेवा Aligarh news
चैरिटेबल हास्पिटल द होप क्रिटिकल केयर सेंटर में गुर्दा रोग से ग्रस्त मरीज सस्ती दरों पर डायलिसिस करा सकेंगे।

अलीगढ़, जेएनएन : रामघाट रोड स्थित चैरिटेबल हास्पिटल द होप क्रिटिकल केयर सेंटर में निरंतर अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अब यहां गुर्दा रोग से ग्रस्त मरीज सस्ती दरों पर डायलिसिस भी करा सकेंगे। शनिवार को डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा केंद्रीय कार्यालय चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक आरपी सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद गायत्री पूजन हुआ और फिर डायलिसिस मशीनों को बटन दबाकर शुरू किया गया।

पिता की स्मृति में शुरू की सेवा : हास्पिटल संचालक डा. विभव वार्ष्‍णेय ने बताया कि यह सेवा अपने पिता डा. आरएस वार्ष्‍णेय की स्मृति में जरूरतमंद मरीजों के लिए शुरू की है दो डायलिसिस मशीन 24 घंटे सुचारू रहेंगी। यह सेवा भी रियायती दर पर मिलेगी। नो प्राफिट-नो लास पर इसका संचालन हो रहा है। हास्पिटल में बेहद रियायती दरों पर आइसीयू, वेंटीलेटर व अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से जरूरतमंदों को भला हो रहा है। वरिष्ठ फिजीशियन डा. उमाकांत गुप्ता ने भी उत्साह बढ़ाया। संचालन उड़ान सोसाइटी के संचालक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर डा. अनूप, डा. अभिषेक सिंह, डा. दीप्ति वार्ष्‍णेय, डा. शुभम, डा. आकाश, डा. नेहा गौड़, डा. डीके वर्मा, समाजसेवी युधिष्ठिर सिंह, देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी