एसओजी-पुलिस साथ फिर भी न सुलझी किसान की हत्या की गुत्थी Aligarh news

थाना गभाना क्षेत्र के गांव खेड़िया हैवत खां में बुधवार रात नलकूप पर सो रहे किसान की हत्या की गुत्थी पुलिस चार दिन बाद भी नही सुलझ सकी है। एसओजी व इलाका पुलिस की दो टीमें घटना के राजफाश में जुटी हुई हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:24 PM (IST)
एसओजी-पुलिस साथ फिर भी न सुलझी किसान की हत्या की गुत्थी Aligarh news
किसान की हत्या की गुत्थी पुलिस चार दिन बाद भी नही सुलझ सकी है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। थाना गभाना क्षेत्र के गांव खेड़िया हैवत खां में बुधवार रात नलकूप पर सो रहे किसान की हत्या की गुत्थी पुलिस चार दिन बाद भी नही सुलझ सकी है। एसओजी व इलाका पुलिस की दो टीमें घटना के राजफाश में जुटी हुई हैं। स्वजन किसी से रंजिश होने से साफ इन्कार कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने विरोध पर किसान की हत्या कर दी हो। पुलिस इस संभावना पर भी जांच कर रही है। खेडिया हैवत खां गांव के 72 वर्षीय किसान देशराज सिंह रात में अपने नलकूप पर सोते थे। घटना वाली रात हत्यारों ने सिर में चोट पहुंचाकर उनकी हत्या कर दी। सुबह नातिन संध्या चाय लेकर नलकूप पर पहुंची तो देखा कि बाबा देशराज सिंह के सिर से खून बह रहा था और वे चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े थे। ये देख उसने शोर मचा दिया जिससे स्‍वजन भी मौके पर पहुंच गए। किसान देशराज पांच बच्चों के पिता थे।

फोरेंसिक टीम ने जांच कर जुटाए साक्ष्य

हत्या के बाद एसओजी, फोरेंसिक, डाग स्क्वायड आदि टीमों ने पहुंचकर जांच की और इससे जुडे़ साक्ष्य भी एकत्रित किए।

स्‍वजन के अनुसार नहीं थी किसी से रंजिश

किसान के बेटे बृजेश कुमार व स्वजन का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। फिर न जाने क्या बात हुई कि हत्या तक कर दी गई। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के अनुसार बुजुर्ग किसान देशराज सिंह के सिर में हत्यारों ने किसी भारी हथियार (डंडा, हाकी) से प्रहार किया था। सिर में गंभीर चोट आने व अधिक मात्रा में खून बह जाने से उनकी मौत हुई है।

हर एक पहलू की हो रही जांच

किसान की हत्या के पीछे के कारणों की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।

- कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी