जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया Aligarh news
केन्द्रीय अध्यक्ष जीवी पटेल की अध्यक्षता में बैठक में अवर अभियंता संवर्ग एवं प्रोन्नत अभियंता के सभी सदस्य शामिल हुए जिसमें वक्ताओं ने केन्द्रीय टीम के सामने अपनी समस्याएं रखीं जिसमें अवर अभियंता को प्रथम समयबद्व वेतन मान 5400 कराया जाए।
अलीगढ़, जेएनएन : कासिमपुर में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने केन्द्रीय आहवान पर इंजीनियर क्लब में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत अपनी लंबित मांगों को बैठक कर अवगत कराया।
सदस्यों ने बतायी समस्या
केन्द्रीय अध्यक्ष जीवी पटेल की अध्यक्षता में बैठक में अवर अभियंता संवर्ग एवं प्रोन्नत अभियंता के सभी सदस्य शामिल हुए, जिसमें वक्ताओं ने केन्द्रीय टीम के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें अवर अभियंता को प्रथम समयबद्ध वेतन मान 5400 कराया जाए, वेतन विसंगति को दूर किया जाए, प्रोन्नत अभियंताओं की वेतन पर्ची जारी की जाए, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए, परियोजना से बहार चिकित्सा के लिए कैशलेस की व्यवस्था की जाए, साथ ही बैठक में सदस्यों का वर्तमान स्थानातंरण नीति का विरोध किया गया, खाली पदों पर पदोन्नतिया न होने के कारण संवर्ग में भारी निराशा को केन्द्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराया। हरदुआगंज तापीय परियोजना पर व्याप्त समस्याओं को केन्द्रीय नेतृत्व में मुख्यालय के समक्ष रखा गया। बैठक का संचालन संगठन अध्यक्ष सुखंविदर सिंह ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल पहनाई गई।
यह लाेेेग रहे उपस्थित
इस दौरान केन्द्रीय उपमहासचिव अनूप वर्मा, अनिल पाठक, प्रेम कुमार, राजू सिंह, आर एस यादव, इमामुददीन, सुघेन्द्र सिंह, अर्जुन यादव, चरनदास, शैलेश सिंह, दिनेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, धीरज कुमार, प्रीतम सिंह, सजीव कुमार, निधि भारती, अशोक कुमार, संजीव कुमार, तारिक सिददकी, नीरज गर्ग, सचिन कुमार, स्नेन्द्र माथुर, योगेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।