स्‍टाफ नर्स के भरोसे चल रहा था अस्‍पताल, मरीजों का नहीं था रिकार्ड, हास्पिटल सील Aligarh news

कोरोना काल में भी कुछ निजी हास्पिटल संचालक लापरवाही करने से मान नहीं रहे है। अब ऐसा ही एक मामला धौरामाफी का सामने आया है। यहां पर एक हास्पिटल में काफी समय से लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:55 AM (IST)
स्‍टाफ नर्स के भरोसे चल रहा था अस्‍पताल, मरीजों का नहीं था रिकार्ड, हास्पिटल सील Aligarh news
कोरोना काल में भी कुछ निजी हास्पिटल संचालक लापरवाही करने से मान नहीं रहे है।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना काल में भी कुछ निजी हास्पिटल संचालक लापरवाही करने से मान नहीं रहे है। अब ऐसा ही एक मामला धौरामाफी का सामने आया है। यहां पर एक हास्पिटल में काफी समय से लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं।

एडीएम वित्‍त के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची

इस पर एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसीएम द्वितीय के नेतृत्व में जांच टीम मौके पर पहुंची। जांच टीम अस्पताल में पहुंची तो यहां डाक्टर ही नहीं थे। केवल स्टाफ नर्स के ऊपर ही हास्पिटल को छोड़ रखा था। मरीजों का रिकार्ड भी नहीं था। ऐसे में प्रशासन टीम ने हास्पिटल की ओपीडी को सील कर दिया। वहीं, मरीजों के भर्ती होने के चलते आईसीयू को छोड़ दिया। अब इसकी हास्पिटल की विस्तृत रिपोर्ट बन रही है। इसे डीएम के सामने पेश किया जाएगा। यहां पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की भी शिकायतें थी। हालांकि, मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला।इस मौक पर एसीएमओ डा.भास्कर, डीआई हेमेंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी