कासगंज से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर पहुंची युवती, मंदिर में रचा ली शादी

युवती ने स्वजन पर लगाया बिना मर्जी निकाह करने का आरोप बुला ली पुलिस।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:38 PM (IST)
कासगंज से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर पहुंची 
युवती, मंदिर में रचा ली शादी
कासगंज से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर पहुंची युवती, मंदिर में रचा ली शादी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अपने प्यार को हासिल करने के लिए कासगंज जिले की एक युवती अलीगढ़ जिले के पालीमुकीमपुर में प्रेमी के पास आ गई। दोनों ने गांव बिजौली के मंदिर में पहुंचकर शादी रचा ली। स्वजन युवती को बुलाने पहुंचे तो उसने जाने से साफ इन्कार कर दिया। दबाव डालने पर युवती ने पुलिस बुला ली। युवती के साथ जाने से मना करने पर स्वजन चले गए।

पालीमुकीमपुर क्षेत्र के एक गाव निवासी युवक का कासगंज निवासी दूसरे संप्रदाय की युवती से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गलत फोन नंबर के चलते दोनों संपर्क में आए थे। यह बात युवती के स्वजनों को पता चली तो उन्होंने बंदिशें लगाने के साथ ही उसके निकाह की तैयारी शुरू कर दी। युवती ने साफ कह दिया कि शादी वह अपने प्रेमी से ही करेगी। इस पर उसके साथ मारपीट कर दी गई। युवती शनिवार को मौका देख घर से भाग निकली और पालीमुकीमपुर में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। इसका पीछा करते हुए स्वजन भी आ गए और उसे समझा-बुझाकर साथ चलने को कहने लगे। युवती ने जाने से साफ मना कर दिया। धमकाया तो युवती ने पुलिस को फोन कर बुला लिया। एसओ पालीमुकीमपुर रामवकील सिंह ने बताया कि यूपी 112 पीआरवी कíमयों ने युवती व उसके स्वजन से बातचीत की। युवती ने जाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद स्वजन उसे छोड़कर चले गए। पता चला है कि युवती ने मंदिर में शादी रचा ली है। हालाकि इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा और बयान दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट के आदेश के आधार फैसला लिया जाएगा कि युवती को शादी करने वाले युवक के साथ भेजा जाए या स्वजन के साथ।

chat bot
आपका साथी