दहेज हत्या में नामजद वृद्धा को भेजा जेल

कस्बा हरदुआगंज के मोहल्ला दाऊजी में नवविवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या में मृतका की सास को जेल भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:30 PM (IST)
दहेज हत्या में नामजद वृद्धा को भेजा जेल
दहेज हत्या में नामजद वृद्धा को भेजा जेल

अलीगढ़ : कस्बा हरदुआगंज के मोहल्ला दाऊजी में नवविवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या में मृतका की सास को जेल भेजा है। बता दें कि हरदुआगंज के मोहल्ला दाऊजी निवासी मोनू पुत्र दयाशंकर उर्फ भूरेलाल की पत्नी सरोज का शव 11 जून को घर के कमरे में लटका मिला था। इस मामले में सरोज के पिता नवलकिशोर ने पति, सास व देवर पर बेटी को फंदे पर लटकाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दारोगा निर्मल सिंह ने बताया कि मृतका की सास संतोष देवी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सरोज की मौत के बाद पहुंची पुलिस द्वारा पति मोनू को हिरासत में लिया था, सूत्रों के मुताबिक 12 जून को हवालात में बंद मोनू पेट दर्द बताकर चीखने चिल्लाने लगा, जिसे उपचार के लिए पुलिस कस्बा के निजी अस्पताल में ले गई थी, जहां पर मोनू पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। थाने में मची सनसनी के बीच पुलिस ने मोनू के परिवारी युवक को लाकर हवालात में डाल दिया था, मोनू अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

प्लाट के विवाद में तमंचा लहराने वाला जेल भेजा

संसू, छर्रा : थाना पुलिस ने एक युवक को तमंचा, कारतूस सहित व चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। विदित रहे कि रविवार को क्षेत्र के ग्राम भोनई में प्लाट को लेकर तीन सगे भाइयों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान एक युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक अनार खां को तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं कस्बा के संजय नगर स्थित बाग से ग्राम सुनपहर निवासी उरमान खां, धनसारी निवासी निजाम खां, संजय नगर निवासी इमरान व अमरूल को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने फड़ से करीब एक हजार रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी