ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ आ गया बुलंदशहर का पांचवीं का छात्र, जीआरपी ने स्वजन को सौंपा

बुलंदशहर के कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर से पांचवीं का छात्र चोला स्टेशन पर पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 02:12 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:12 AM (IST)
ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ आ गया बुलंदशहर का पांचवीं का छात्र, जीआरपी ने स्वजन को सौंपा
ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ आ गया बुलंदशहर का पांचवीं का छात्र, जीआरपी ने स्वजन को सौंपा

जासं, अलीगढ़ : बुलंदशहर के कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर से पांचवीं का छात्र चोला स्टेशन पर पहुंच गया। यहां से टीएडी पैसेंजर ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ पहुंच गया और स्टेशन पर उतर गया। प्लेटफार्म पर जीआरपी कर्मियों ने देखा तो पूछताछ की। छात्र ने सारी सच्चाई बता दी। स्वजन को खबर दी गई। देर शाम वे थाने पहुंच गए और छात्र को ले गए। जीआरपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर अब्दुल मोईज ने बताया कि गांव सुल्तानपुर के सत्यपाल सिंह रावत का आठ साल का इकलौता बेटा प्रियांशु रावत शनिवार को घर से बिना बताए करीब तीन किलोमीटर दूर साइकिल से चोला रेलवे स्टेशन पहुंच गया। साइकिल को स्टेशन के पास ही खड़ी कर टीएडी (टूंडला-अलीगढ़- दिल्ली ) पैसेंजर में अलीगढ़ पहुंच गया। छात्र के लापता होने पर स्वजन उतलाश में जुट गए। यहां स्टेशन पर प्रियांशु गुमसुम बैठा था। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राजेश कुमार ने पूछताछ की तो उसने जानकारी दे दी। छात्र के बताए गए पते पर संपर्क किया गया तो उसके पिता, ताऊ व नाना देर शाम थाना जीआरपी आ गए और छात्र प्रियांशु रावत को अपने साथ ले गए। ------------- लखनऊ भी)

मां-पिता संग ट्रेन में सफर कर रही किशोरी गलती से अलीगढ़ मे उतरी

गोमती एक्सप्रेस में सवार लखनऊ की 14 साल की किशोरी शनिवार को गलती से अलीगढ़ स्टेशन पर उतर गई। किशोरी को प्लेटफार्म चार पर ड्यूटी कर रही आरपीएफ की महिला सिपाही मोनिका यादव ने रोते देखा तो पूछताछ की। इसने बताया कि मां-पिता गोमती एक्सप्रेस में सवार हैं। वह गलती से उतर गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि किशोरी के पिता के मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसके गुम होने की बात कही। देर शाम वे अलीगढ़ आकर बेटी को ले गए।

chat bot
आपका साथी