किसान आंदोलन में मरने वाले किसानो को मिले शहीद का दर्जा Aligarh news

गुरुवार को अलीगढ़ गौडा रोड पीजरी पैठ पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष ममिति अलीगढ़ के बैनर तले 22 वें दिन भी किसान देश के अन्नदाता की मांग को लेकर किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। किसानों की मांग थी कि आंदोलन में शहीद किसानों को शहीद का दर्जा मिले।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:14 PM (IST)
किसान आंदोलन में मरने वाले किसानो को मिले शहीद का दर्जा Aligarh news
अलीगढ़ गौडा रोड पीजरी पैठ पर 22 वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा।

अलीगढ़, जेएनएन :  गुरुवार को अलीगढ़ गौडा रोड पीजरी पैठ पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष ममिति अलीगढ़ के बैनर तले 22 वें दिन भी किसान देश के अन्नदाता की मांग को लेकर किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। किसानों की मांग थी कि किसान आंदोलन में शहीद किसानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए एवं शहीद परिवार से एक एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले साथ ही एक एक करोड़ रुपए की शहीद किसान के परिवार को आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए।

जारी रहेगा आंदोलन

जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कि हम सभी किसान 15 तारीख दिन शुक्रवार को कस्बा गौडा से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे जो गौडा से गोरई बेसवा इगलास होते हुए हस्तपुर से पीपली चौराहा होते हुए गौडा पर ही समापन होगा। किसानों से निवेदन है कि सुबह 7:00 बजे अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए गौडा पहुंचेंं। धरने पर भूपेंद्र सिंह जादौन जिला पंचायत चुनाव प्रभारी आम आदमी पार्टी अलीगढ़ ने अपना समर्थन दिया, वहीं जीत सिंह सूबेदार ने कहा कि  हमारा धरना अनिश्चितकालीन जब तक रहेगा। इस मौके पर चौधरी विजेंद्र सिंह, नेताजी कालीचरण शर्मा, चौधरी सतवीर सिंह, जैथोली विनोद शर्मा, राम निवास तिवारी, कैप्टन हरिपाल सिंह, लोकेश तिवारी, प्रमोद शर्मा, गोपाल सिंह, रामदास सिंह, अजीत सिंह, मुकेश चौधरी, किसान यूनियन चौधरी, नत्थी सिंह, रामदास, मुकेश चौधरी, बबलू प्रधान, बनवारीलाल, उदयवीर सिंह पूर्व प्रधान, छोटेलाल  सीओ साहब, भूपेंद्र जैन, डॉ हरचरण सिंह, वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय लोकदल अलीगढ़ पीतांबर सिंह, अनुज वंश जाट, रामदेव सिंह, डॉ राजेंद्र शर्मा आदि किसान मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी