उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित Aligarh news

ज्योति सिंह निवासी ग्राम उसरह थाना टप्पल को अलीगढ़ जनपद वर्ष 2019-20 में विद्यालयों की राज्य स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर-प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली ज्योति को जनपद की सर्वश्रेठ सब जूनियर कबड्ड़ी खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:53 PM (IST)
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित Aligarh news
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 5 छात्रा खिलाड़ियों को आज डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सम्मानित कियाl

अलीगढ़, जेएनएन : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व बालिका दिवस के अवसर पर पढ़ाई में टॉप 27 मेधावी छात्राओं व खेलोंं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 5 छात्रा खिलाड़ियों को आज डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सम्मानित कियाl

इन्‍हें मिला पुरस्‍कार

पुरस्‍कार पाने वालों में टप्पल के जट्टारी में स्थित रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी ज्योति सिंह निवासी ग्राम उसरह थाना टप्पल को अलीगढ़ जनपद वर्ष 2019-20 में विद्यालयों की राज्य स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर-प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली ज्योति को जनपद की सर्वश्रेठ सब जूनियर कबड्ड़ी खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम, विधायक राजा भैया व विधायक दलबीर सिंह रहे। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या विजय शर्मा व खेल कॉलेज के खेल प्रशिक्षक दलबीर सिंह बाल्यान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी