प्रमुखी की बिसात बिछा रहे दावेदार, बोली का चल रहा खेल Aligarh news

ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए भले ही सरकार ने अभी अधिकारक एलान नहीं किया हो लेकिन दावेदार बिसात बिछाने में पूरी ताकत लगाए हुए हैं। हर ब्लाक में इन दिनों बोली का खेल चल रहा है। सदस्यों की दो से तीन लाख तक बोली लग रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:45 PM (IST)
प्रमुखी की बिसात बिछा रहे दावेदार, बोली का चल रहा खेल  Aligarh news
संभावित दावेदार बिना पार्टी के ही पूरी मेहनत कर रहे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन ।  ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए भले ही सरकार ने अभी अधिकारक एलान नहीं किया हो, लेकिन दावेदार बिसात बिछाने में पूरी ताकत लगाए हुए हैं। हर ब्लाक में इन दिनों बोली का खेल चल रहा है। सदस्यों की दो से तीन लाख तक बोली लग रही है। हालांकि, अभी राजनैतिक पार्टियों ने किसी भी दावेदार का नाम पर मोहर नही लगाई है, लेकिन संभावित दावेदार बिना पार्टी के ही पूरी मेहनत कर रहे हैं।

अब ब्‍लाक पमुख व जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव होने हैं

दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इनमें जिले को 867 नए प्रधान, 1156 बीडीसी व 47 जिला पंचायत सदस्य मिल चुके हैं। अब ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने हैं। पहले तो यह चुनाव भी मई में प्रस्तावित थे, लेकिन सरकार ने कोरोना के चलते इन्हें आगे बढ़ा दिया है। अब जून में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हालांकि, दावेदार अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। सबसे अधिक दिलचस्पी इन दिनों ब्लाक प्रमुख के पदों में दिखाई दे रही है। जिले में कुल 12 ब्लाक प्रमुखों के चुनाव हैं। इनमें पांच पद आरक्षित हैं। दावेदार इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। कुछ ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को घेरने में लगे हुए हैं। कुछ ब्लाकों में बोली का भी खेल चल रहा है। दो से तीन लाख तक एक सदस्य की बोली लगाई जा रहा है।  

यह है जिले की स्थिति  

ब्लाक, कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रमुख के लिए बहुमत 

धनीपुर, 95, 48

लोधा, 94, 48

अकराबाद, 86, 44

जवां, 101, 51

अतरौली, 104, 53

बिजौली, 93, 47

गंगीरी, 135, 68

चंडौस, 81, 42

इगलास, 91, 46

गोंडा, 93, 47

खैर, 94, 48

टप्पल, 89, 45

यह है ब्लाक प्रमुख का आरक्षण 

धनीपुर ब्लाक अनुसूचित जाति महिला, इगलास ब्लाक अनुसूचित जाति, अतरौली ब्लाक पिछड़ी जाति महिला, गंगीरी ब्लाक पिछड़ी जाति, बिजौली ब्लाक पिछड़ी जाति, खैर ब्लाक महिला, चंडौस ब्लाक महिला, लोधा ब्लाक अनारक्षित, जवां ब्लाक अनारक्षित, अकराबाद ब्लाक अनारक्षित, गोंडा ब्लाक अनारक्षित, टप्पल ब्लाक अनारक्षित।

chat bot
आपका साथी