अलीगढ़ शहर में होली से पहले बिखर रहे स्वच्छता के रंग

नगर निगम जगह-जगह करा रहा वाल पेंटिग नुक्कड़ नाटक से लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक कर रहे कलाकार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:57 PM (IST)
अलीगढ़ शहर में होली से पहले बिखर रहे स्वच्छता के रंग
अलीगढ़ शहर में होली से पहले बिखर रहे स्वच्छता के रंग

जासं, अलीगढ़ : होली पर्व से पहले ही नगर निगम ने शहर भर में स्वच्छता के रंग बिखेर दिए हैं। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहल पर पार्क, डिवाइडर, दीवारों पर पेंटिग कराकर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। जगह जगह नुक्कड़ नाटक कराकर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने पोस्टर, बैनर लगाकर दीवारों को खराब करने वालों पर एफआइआर के आदेश दिए हैं।

शहर में खराब हो रहीं दीवारों को पेंटिग कर आकर्षक रूप देने की मुहिम चला रहे नगर निगम ने रफ्तार तेज कर दी है। पिछले दिनों नगर आयुक्त ने आगरा रोड स्थित कान्हा गोशाला, बरौला जाफराबाद स्थित नंदी गोशाला, नगला मसानी गोशाला से इसकी शुरुआत की थी। फिर शहर की प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर, रेलिग व एटूजेड प्लांट को आकर्षक रूप दिया गया। अब दीवानी रोड, नौरंगाबाद पुल, जमालपुर पुल, जेल पुल, रामघाट रोड, कठपुला, नुमाइश मैदान, सेवाभवन के चारों ओर दीवार, लाल डिग्गी आदि स्थानों पर होली से पहले पेंटिग कराने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का प्रयास अलीगढ़ की प्रमुख सड़कों को स्वच्छता के रंगों से सुंदर बनाना है। इस पहल में बैनर, पोस्टर, पैंफ्लेट्स आदि लगाकर दीवारों को गंदा करने का प्रयास किसी ने किया तो उसके खिलाफ नगर निगम अधिनियम की धाराओं में जुर्माना व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक्शन टीम बनाई गई है, जो शहर की दीवारों को गंदा करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी