अलीगढ़ में शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन का मिटा सिंदूर

अलीगढ़ जासं अकराबाद में बीते रविवार को अकराबाद के एक मैरिज होम में गांव खेड़ा नरायन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:46 PM (IST)
अलीगढ़ में शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन का मिटा सिंदूर
अलीगढ़ में शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन का मिटा सिंदूर

अलीगढ़, जासं: अकराबाद में बीते रविवार को अकराबाद के एक मैरिज होम में गांव खेड़ा नरायन सिंह के युवक हरीश उपाध्याय पुत्र सुरजीत उपाध्याय की शादी क्षेत्र के गांव हरीपुर गोपी निवासी हरिओम शर्मा की पुत्री कु. माधुरी के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के दूसरे दिन ही हरीश शादी में मिली कार विर्जा विटारा द्वारा नोयडा अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था। कार को उसके मामा का बेटा चला रहा था। रास्ते में कार यमुना एक्सप्रेस वे पर किसी तरह अनियंत्रित होकर कई पलटे खा गई। हादसे में हरीश तथा उसके मामा का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे नोएडा के एक नामचीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां बुधवार को उपचार के दौरान हरीश की मौत हो गई। वहीं उसके मामा का बेटा अभी कोमा में है। हरीश अपने पिता का इकलौता बेटा था। वहीं एक विवाहिता बहन थी। हरीश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को गमगीन हालत में शाम को गांव के श्मशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरीश की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

वहीं खैर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी घर पर अकेली थी। स्वजन खेत पर काम करने गए हुए थे। शाम को स्वजन खेत से घर आए तो किशोरी जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। स्वजन उसे सीएचसी लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। कोतवाल प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि बरका चौकी के गांव मऊ निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवती उर्फ सोनू पुत्री मोहन सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी