गौंडा नहर में मिला शव नौहझील के अधेड़ बल्ली बघेल का था Aligarh news

एसओ गौंडा संदीप कुमार ने बताया कि अधेड़ के बेटे राजकुमार ने बताया कि पिता एक जनवरी को सुबह घर से निकले थे। काफी तलाशने पर भी कोई सुराग न लगने पर थाना नौहझील में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी और खुद भी लगातार तलाश में जुटे हुए थे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:40 PM (IST)
गौंडा नहर में मिला शव नौहझील के अधेड़ बल्ली बघेल का था Aligarh news
मथुरा के मंसौद गांव के 55 वर्षीय बल्ली बघेल की फाइल फोटो।

अलीगढ़, जेएनएन : गौंडा थाना क्षेत्र  में नहर में बुधवार को मिले शव की गुरुवार को नौहझील मथुरा के मंसौद गांव के 55 वर्षीय बल्ली बघेल के रूप में हुई है । बेटे व स्वजन ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली ।

एक जनवरी को निकले थे घर से

एसओ गौंडा संदीप कुमार ने बताया कि अधेड़ के बेटे राजकुमार ने बताया कि पिता एक जनवरी को सुबह घर से निकले थे। काफी तलाशने पर भी कोई सुराग न लगने पर थाना नौहझील में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी और खुद भी लगातार तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार को गौंडा क्षेत्र से गुजर रही नहर में उनका शव पड़ा मिला था । फोटो व हुलिए के आधार पर उन्होंने शव की शिनाख्त पिता के रूप में कर ली है । बल्ली सिंह बघेल तीन भाईयों में सबसे छोटे थे और पांच बच्चों के पिता थे ।

chat bot
आपका साथी