Panchayat elections : कोई है पीएचडी धारक तो कोई है निरक्षर, ऐसा है इस बार पंचायत सदस्‍य का हाल जानिए पूरा मामला Aligarh news

कई दिनों की खींचतान के बाद निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया है।सभी पदों की हार जीत के परिणाम जिला स्तर से शासन में निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए हैं। सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर छह की दावेदार जसोदा देवी की हुई है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:02 PM (IST)
Panchayat elections : कोई है पीएचडी धारक तो कोई है निरक्षर, ऐसा है इस बार पंचायत सदस्‍य का हाल  जानिए पूरा मामला Aligarh news
कई दिनों की खींचतान के बाद निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया है।

सुरजीत पुंढीर, अलीगढ़ । कई दिनों की खींचतान के बाद निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया है।सभी पदों की हार जीत के परिणाम जिला स्तर से शासन में निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए हैं। जिले में इस बार सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर छह की दावेदार जसोदा देवी की हुई है। इन कुल पड़े वोटों में से जिले में सबसे अधिक 65.61 वोट मिले हैं। इनके प्रतिद्वंद्वी दावेदार विमलेश को महज 3418 ही वोट मिले। यह आंकड़ा 15 फीसद है। वहीं, सबसे नजदीकी हार इगलास प्रथम के नाम से वार्ड नंबर 28 में भाजपा उम्मीदवार अल्का सिंह हिंडौल की हुई। यह अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी से महज 118 वोटों से पराजित हुईं। इन्हें जहां 3437 वोट मिले। वहीं, प्रतिद्वंद्वी को 3555 वोट मिले हैं। इनकी हार जीत में वोट फीसद का आंकड़ा आधे फीसद से भी कम है।

वोटों में पुष्पेंद्र सबसे आगे

अगर हार जीत में वोटों की बात करें तो वार्ड नंबर आठ के निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पेंद्र सबसे आगे हैं। इन्हें यहां से कुल 18702 वोट मिले हैं। जबकि, प्रतिद्वंद्वी अमित को महज 5081 ही वोट पड़े हैं। 

जिला पंचायत के 16 सदस्य स्नातक

जिला पंचायत सदन के लिए कुल 47 सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 16 सदस्य स्नातक हैं। वहीं, एक पीएचडी पास हैं। 13 सदस्यों ने इंटर की पढ़ाई पूरी कर रखी है। वहीं, 14 सदस्यों ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई की है। तीन सदस्य ऐसे भी हैं, जो पूरी तरह से निरक्षर हैं। 

इस तरह है जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम 

जिला पंचायत वार्ड विजेता शैक्षिक योग्यता प्राप्त मत प्रतिशत 

बिजौली-प्रथम विजेंद्र यादव पीएचडी 10916, 40.82 

बिजौली-द्वितीय वीनेश कुमार इंटर 9231 30.86 

बिजौली-तृतीय सुमन देवी स्नातक 4247 15.84 

बिजौली-चतुर्थ मुकेश कुमार इंटर 6463 28.1 

अतरौली-प्रथम सोमेश कुमार इंटर, 9646 49.71 

अतरौली-द्वितीय जसोदा देवी प्राईमरी 14629 65.61 

अतरौली-तृतीय प्रवेश वती इंटर 8913 46.38 

अतरौली-चतुर्थ पुष्पेंद्र कुमार परस्नातक 18702 63.13 

जवां-प्रथम लाल सिंह निरक्षर 10357 33.14 

जवां द्वितीय प्रेमपाल सिहं परस्नातक 5841 21.59 

जवां तृतीय फारुख अहमद इंटर 8754 35.11 

जवां चतुर्थ ज्योति जूनियर हाईस्कूल 10675 39.15 

चण्डौस-प्रथम पिंकी निरक्षर 11956 47.75 

चंडौस-द्वितीय धर्मवती उर्फ र्मवती निरक्षर 6790 19.95 

चण्डौस-तृतीय रिन्की देवी स्नातक 12441 40.47 

टप्पल -प्रथम अंजू देवी परास्नातक 9255 38.72 

टप्पल -द्वितीय लक्ष्मी प्राईमरी 6580 25.62 

टप्पल-तृतीय नीरज चौहान स्नातक 10600 42.08 

टप्पल-चतुर्थ कृष्णपाल सिंह स्नातक 14523 54.29 

खैर-प्रथम बेवी प्राईमरी 6503 21.96 

खैर-द्वितीय, पिंकी जूनियर हाईस्कूल 7363 28.99

 खैर-तृतीय कुलदीप कुमार, स्नातक, 12095, 50.21 

खैर-चतुर्थ, प्रदीप कुमार, इंटर 12402, 46.4 

गोंडा प्रथम, जमुना देवी, 5958, 23.80 

गोंडा-द्वितीय, जयवीर सिंह, परास्नातक, 4673, 17.37 

गोंडा-तृतीय, ममता, इंटर, 11902, 48.37 

गोंडा-चतुर्थ, जीतेन्द्र सिंह, इंटर, 6499, 24.56 

इगलास प्रथम, अमित कुमार, स्नातक, 3555, 15.90 

इगलास द्वितीय, सुलेखा सिहं, स्नातक, 6870, 27.29 

इगलास-तृतीय, जोगेश कुमार, स्नातक, 6436, 25.3 

इगलास-चतुर्थ, राजकुमारी, हाईस्कूल, 6268, 24.09 

लोधा प्रथम, मीना देवी, जूनियर हाईस्कूल, 7597, 30.29 

लोधा-द्वितीय, मीनेश कुमारी, जूनियर हाईस्कूल, 5560, 22.5 

लोधा-तृतीय, मिथलेश, निरक्षर, 6534, 24.65 

लोधा-चतुर्थ, रानी, जूनियर हाईस्कूल, 5153, 22.46 

धनीपुर प्रथम वार्ड, सुमन, परस्नातक, 7998, 32.83 

धनीपुर द्वितीय वार्ड, दुर्गेश कुमारी, परस्नातक, 6899, 29.16 

धनीपुर तृतीय वार्ड, गीता प्राइमरी, 9430, 3409 

धनीपुर चतुर्थ वार्ड, रविकुमार, इंटर, 10130, 41.81 

अकराबाद प्रथम वार्ड, संजय कुमार, स्नातक, 12601, 30.32 

अकराबाद द्वितीय वार्ड, विजेंद्र यादव, इंटर, 7283, 25.62 

अकराबाद तृतीय वार्ड, भूपेश कुमार, परस्नातक, 5535, 18.14 

गंगीरी प्रथम वार्ड, अर्चना यादव, इंटर, 5537, 18.30 

गंगीरी द्वितीय, राखी यादव, इंटर, 9318, 34.23 

गंगीरी तृतीय, त्रिभुवन कुमार, इंटर, 9514, 21.56 

गंगीरी चतुर्थ, लज्जावती, निरक्षर, 3426, 8.27 

गंगीरी पंचम वार्ड, विजय सिंह, इंटर, 9165, 30.27

प्रधानी चुनाव में यह रहा शिक्षा का स्तर 

जिले में कुल चुने गए प्रधान-865 

निरक्षर प्रधान, 115 

पीएचडी धारक, दो 

प्राइमरी तक शिक्षित, 150 

जूनियर हाईस्कूल तक, 66 

हाईस्कूल, 123 

इंटरमीडिएट, 141 

स्नातक, 85 

परस्नातक, 31

chat bot
आपका साथी