अलीगढ़ में कपड़ा कारोबारी से मारपीट, नकदी-चेन लूटने का आरोप

सिविल लाइन क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड की घटना पुलिस कर रही जांच।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:37 PM (IST)
अलीगढ़ में कपड़ा कारोबारी से मारपीट, नकदी-चेन लूटने का आरोप
अलीगढ़ में कपड़ा कारोबारी से मारपीट, नकदी-चेन लूटने का आरोप

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सिविल लाइन क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड पर दुकान बंद कर घर लौट रहे कपड़ा कारोबारी से कुछ युवकों ने मारपीट कर डाली। आरोप है कि नकदी, मोबाइल फोन व सोने की चेन भी लूट ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्वार्सी क्षेत्र के संगम विहार निवासी निखिल कुमार की सिविल लाइन क्षेत्र में अमीर निशा में कपड़े की दुकान है। आरोप है कि गुरुवार देर रात दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे। गुरुद्वारा रोड पर तीन-चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। फिर बेल्ट, डंडे आदि से उनके साथ मारपीट की। जेब में रखे 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन, सोने की चेन लूट ली। पीड़ित के अनुसार दो हमलावरों की पहचान इलाके के ही चंपा विहार कालोनी निवासी कुनाल ठाकुर उर्फ केडी, चंदनिया नगला तिकोना निवासी नितिन के रूप में कर ली। इंस्पेक्टर सिविल लाइन वीपी गिरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

..........

पत्नी को रुपये न देना पड़ा भारी,

ससुराल वालों ने की मारपीट

जासं, अलीगढ़ : सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा बाईपास मदीना कालोनी में शुक्रवार को पत्नी को 500 रुपये न देना भारी पड़ गया। आरोप है कि पत्नी ने फोन कर मायके वालों को बुला लिया, जिन्होंने उसके शौहर व ससुर को मारपीट कर घायल कर दिया।

मदीना कालोनी निवासी वसीम के अनुसार वह फफाला मार्केट में दवा की दुकान पर काम करता है। चार साल पहले उसका मामूभांजा निवासी जूही परवीन से निकाह हुआ था। आरोप है कि जूही बेहिसाब खर्च करती है। आए दिन उससे रुपयों की मांग करती रहती है। सुबह उससे 500 रुपये मांगे। मना करने पर उसने अपने भाई व पिता को बुला लिया। उन्होंने आते ही गालियां देते हुए लात-घूंसों व डंडों से उसके साथ मारपीट की। बचाने पहुंचे पिता सलीम के साथ भी मारपीट कर दी। इंस्पेक्टर सासनीगेट पंकज मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी