अलीगढ़ के बढ़ौला हाजी में तनावपूर्ण शांति, पीएसी तैनात

रात में ही बदल दी गई क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा आरोपित फरार तलाश में जुटी पुलिस।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:06 AM (IST)
अलीगढ़ के बढ़ौला हाजी में तनावपूर्ण शांति, पीएसी तैनात
अलीगढ़ के बढ़ौला हाजी में तनावपूर्ण शांति, पीएसी तैनात

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : लोधा क्षेत्र के गांव बढ़ौला हाजी में शनिवार को दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद दूसरे दिन रविवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। गांव में सन्नाटा है और तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात है। देर रात ही क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा को पुलिस-प्रशासन ने हटवाकर नई स्थापित करा दी। गांव में कुत्ते को हटाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जातीय संघर्ष में बदल गया था। पथराव व फायरिग भी हुई थी और चार लोग घायल हुए थे। एक पक्ष पर आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया था। कई थानों की पुलिस व पीएसी ने पहुंचकर गांव में हालातों को सामान्य किया था। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से पांच नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। दूसरे पक्ष से भी पुलिस को तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस की खुफिया टीम भी रविवार को गांव में सक्रिय रहकर तथ्यों की जांच करने में जुटी रही। सीओ गभाना कर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव में पूरी तरह से शांति है। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात है। आरोपित फरार हैं, उन्हें जल्द भी पकड़ा जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही हैं।

सर्दी में मुस्तैद रही पीएसी : कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे में पूरी रात पीएसी मुस्तैदी से डटी रही। पीएसी के रुकने की व्यवस्था गांव के पंचायत घर में की गई है।

chat bot
आपका साथी