दस दिन की बारिश ने तोड़ दिया एक दशक पुराना रिकार्ड, जानिए पूरा मामला Aligarh news

इस साल जुलाई का महीना मौसम की द्रष्टि से बहुत ही अजीबोगरीब रहा। शुरुआती 15 दिनों में जहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा। वहीं महीने के अंतिम 10 दिनों में 1100 एमएम से ज्यादा बारिश ने एक दशक पुराना रिकर्ड तोड़ दिया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:42 PM (IST)
दस दिन की बारिश ने तोड़ दिया एक दशक पुराना रिकार्ड, जानिए पूरा मामला Aligarh news
अलीगढ़ मे दस दिनों की बारिश ने एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।

अलीगढ़, जेएनएन।  इस साल जुलाई का महीना मौसम की द्रष्टि से बहुत ही अजीबोगरीब रहा। शुरुआती 15 दिनों में जहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा। वहीं, महीने के अंतिम 10 दिनों में 1100 एमएम से ज्यादा बारिश ने एक दशक पुराना रिकर्ड तोड़ दिया। इससे पहले कभी जिले में 10 दिन की बारिश में इतना पानी नहीं पड़ा। 2018 की जुलाई में 20 दिनों में 1647 एमएम बारिश हुई थी। वहीं, 2016 में 1450 एमएम पानी पड़ा।

इस माह भी अच्‍छी बारिश की आशंका

पिछले एक दशक में सात साल तो ऐसे रहे हैं, जब पूरे महीने में भी बारिश एक हजार एमएम का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। अब अगस्त में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। इस साल पहले ही मौसम वैज्ञानिक अच्छी बारिश की संभावना जता रहे थे। किसानों ने भी इसी हिसाब से तैयारी की थी, लेकिन जुलाई महीने के पहले पखवाड़े ने लोगों को परेशान कर दिया। शुरुआती दिनों में बारिश न पड़ने से किसान की परेशान थे ही, साथ ही लोग भी गर्मी से बेहाल थे। 18 जुलाई तक जिले में महज 57 एमएम बारिश हुई थी। ऐसे में हर कोई परेशान था, लेकिन 19 जुलाई से बारिश का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि फिर कई दिनों तक झड़ी लगी रही। 19 जुलाई को जहां 78 एमएम बारिश हुई। वहीं, 20 को 198 एमएम व 21 जुलाई को रिकार्ड तोड़ 243 एमएम पानी पड़ा। इसके बाद भी लगातार 22 से 24 अगस्त तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद तीन-चार दिनों तक बारिश बंद रही, लेकिन 28 जुलाई से फिर सिलसिला शुरू हो गया है, जो लगातार अब तक चल रहा है। महीने के अंतिम चार दिनों ही 550 एमएम से अधिक बारिश हो गई है। अब अगस्त में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे धान की खेती से जुड़े किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

इस तरह समझें जुलाई के आंकड़े

सरकारी आंकड़ो के मुताबिक जुलाई माह में वैसे तो पिछले 10 सालों में सबसे अधिक बरसात 2018 में हुई है। इस महीने कुल 1647 एमएम पानी पड़ा था। वहीं, दूसरे नंबर पर 2016 है। इस साल जुलाई में 1450 एमएम बारिश हुई। 2021 में कुल 1159 एमएम बारिश हुई है, लेकिन अगर दिन के हिसाब बारिश का औसत निकालें तो इस साल सबसे कम दिनों में सबसे अधिक बारिश हुई है। इस बार महज 10 दिनों में ही 1100 एमएम से अधिक बारिश हो गई है। वहीं, 2018 के जुलाई में 20 दिन में 1647 एमएम पानी पड़ा। 2016 में 22 दिन में 1450 एमएम बारिश हुई। ऐसे में इस साल सबसे कम दिनों में सबसे अधिक बारिश हुई है।

जुलाई में पिछले 10 साल की बारिश साल, बारिश मिलीमीटर में 2012,6402013, 6682014, 4892015, 5782016, 14502017, 2772018, 16472019, 4312020, 3822021, 1159

नोट : बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में हैं।

इनका कहना है

शुरुआती में लगा था कि बारिश न हुई तो धान की फसल बर्बाद हो जाएगी, लेकिन इस बार किसानों पर इंद्र देवता बहुत प्रशन्न हैं। रुक-रुक बारिश धान की फसल के लिए अमृत की तरह है।

शेरपाल सिंह, किसान

इस बार पहले से ही अच्छी बारिश की संभावना थी। अब तक जुलाई में मौसम ने साथ भी इसी तरह दिया है। अच्छी बारिश से फसल तो अच्छी होंगी ही, साथ ही धरती का जल स्तर भी बढ़ेगा।

विधान जायसवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व

chat bot
आपका साथी