गोमती एक्‍सप्रेस की चपेट में आकर किशोरी की मौत, मां व सहेली गंभीर Aligarh News

खनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आकर बरौला पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची बकरी को बचाने के प्रयास में एक किशोरी की मौत हो गई। हादसे में उसे बचाने में उसकी सहेली व मां भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:31 PM (IST)
गोमती एक्‍सप्रेस की चपेट में आकर किशोरी की मौत, मां व सहेली गंभीर Aligarh News
बकरी को बचाने के प्रयास में एक किशोरी की मौत हो गई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आकर बरौला पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची बकरी को बचाने के प्रयास में एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसे बचाने में उसकी सहेली व मां भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

बकरी बचाने पर ट्रेन की चपेट में आई थी युवती

बरौला जाफराबाद निवासी राजमिस्त्री सुभाष कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सीमा व 15 वर्षीय बेटी अंजली शनिवार को बकरी चराने व लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए थे। साथ में अंजली की एक सहेली भी साथ में थी। तीनों रेलवे ट्रैक के सहारे बकरी चरा रहे थे। तभी एक बकरी किसी तरह से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। जिसे हटाने के लिए अंजली व उसकी सहेली पहुंच गई। इसी बीच वहां गोमती एक्सप्रेस आ गई। दो बच्चियों को रेलवे ट्रैक पर देख अंजली की मां सीमा देवी उन्हें बचाने के लिए दौंड़ी तब तक तीनों ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। सीमा व उसकी सहेली को जेएन मेडिकल कालेज में भेजा गया है।

युवक ने की खुदकुशी

अलीगढ़: देहलीगेट क्षेत्र के खैर बाईपास रोड स्थित इंद्रानगर में ससुराल में आए एक युवक ने शुक्रवार देर रात फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। युवक दस दिन से मायके में रह रही पत्नी को बुलाने आया था। जहां किसी बात को लेकर दंपती के बीच कलह हो गई। इंस्पेक्टर देहलीगेट प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि अकराबाद क्षेत्र के दुम्हैड़ा निवासी 25 वर्षीय रेशमपाल पुत्र सुखपाल की पत्नी पुष्पा दस दिन पहले इंद्रानगर स्थित मायके में आ गई थी। दो दिन पहले रेशमपाल सिंह पत्नी को बुलाने आए थे। किसी बात को लेकर दंपती के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर रेशमपाल कमरे में जाकर सो गया। सुबह पत्नी पुष्पा उसे चाय देने पहुंची। कमरे का दरवाजा बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी कोई जबाव न आया तो पुष्पा ने पिता महीपाल व स्वजन को जानकारी दी। पुलिस भी पहुंच गई। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया। रेशमपाल सिंह की करीब ढा़ई साल पहले शादी हुई थी। वह छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग (खुदकुशी) सामने आया है। इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी