ट्रामा सेंटरों की जांच को दौड़ी टीमें, सात को नोटिस

दैनिक जागरण के ट्रामा का ड्रामा अभियान का असर दिखने लगा है। शहर से लेकर देहात तक सनसनी मची है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:58 AM (IST)
ट्रामा सेंटरों की जांच को दौड़ी टीमें, सात को नोटिस
ट्रामा सेंटरों की जांच को दौड़ी टीमें, सात को नोटिस

जासं, अलीगढ़: दैनिक जागरण के 'ट्रामा का ड्रामा' अभियान का असर दिखने लगा है। शहर से लेकर देहात तक ट्रामा सेंटरों की पोल खोले जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब कार्रवाई में जुट गया है। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने टीमें ट्रामा सेंटरों की तरफ दौड़ा दी हैं। सीएमओ के अनुसार विभागीय टीमों ने करीब एक दर्जन से अधिक ट्रामा सेंटरों का निरीक्षण किया है। खामियां मिलने पर सात ट्रामा सेंटर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर ने जवाब नहीं दिए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मानकों के विरुद्ध चल रहे ट्रामा सेंटर

जनपदभर में फर्जी ट्रामा सेंटर चल रहे हैं। कुछ संचालकों ने हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन लिया है, लेकिन खुद को ट्रामा सेंटर में दर्शाया हुआ है। न तो इनमें डाक्टर हैं और न ट्रेंड स्टाफ। उपकरणों के नाम पर केवल मरीजों की चीर-फाड़ के औजार ही हैं। सही मायनों में ऐसे काफी ट्रामा सेंटर हैं, जो इलाज की बजाय मरीजों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं, क्योंकि सर्जरी करने वाली टीम में वार्ड ब्वाय से लेकर स्वीपर तक शामिल रहते हैं। दैनिक जागरण ने पिछले दिनों 'ट्रामा का ड्रामा' अभियान चलाया तो तथाकथित ट्रामा सेंटरों की कलई खुलती चली गईं।

विभाग ने निरीक्षण कर भेजे नोटिस

दैनिक जागरण में खबरें छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। एसीएमओ स्तर के अधिकारियों ने टीम बनाकर दर्जनभर ट्रामा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। काफी जगह खामियां पाई गईं। टीम में शामिल रहे एसीएमओ डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि विभाग ने कमियां पाए जाने पर कयामपुर मोड़ स्थित हार्दिक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, क्वार्सी एटा-बाईपास स्थित लक्ष्य हास्पिटल ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, जीटी रोड पर सिधौली स्थित आराध्या ट्रामा सेंटर एंड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, लोटस हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, जीटी रोड धनीपुर स्थित देव वासु हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रामा सेंटर, जीटी रोड धनीपुर मंडी स्थित शिव महिला हास्पिटल, एटा चुंगी-क्वार्सी बाईपास स्थित नेहा हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में काफी अनियमितता पाई गई हैं। सभी को नोटिस भेजा गया है। ज्यादातर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

.

एक्सपर्ट टीम से ट्रामा सेंटरों में जांच कराई गई। सात ट्रामा सेंटरों में गंभीर खामियां मिलीं, जिनके लिए नोटिस भेजे गए हैं। अनियमितता पर ट्रामा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई होगी। ये ट्रामा सील तक किए जा सकते हैं। अन्य ट्रामा सेंटरों को भी चिह्नित कर कार्रवाई होगी।

- डा. आनंद उपाध्याय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी