अलीगढ़ में विद्यार्थियों की सेहत के लिए आनलाइन पाठशाला लगाएंगे शिक्षक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में वायरस का प्रकोप इतना भीषण है कि छात्र-छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:05 PM (IST)
अलीगढ़ में विद्यार्थियों की सेहत के लिए आनलाइन पाठशाला लगाएंगे शिक्षक
अलीगढ़ में विद्यार्थियों की सेहत के लिए आनलाइन पाठशाला लगाएंगे शिक्षक

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में वायरस का प्रकोप इतना भीषण है कि छात्र-छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगा दी गई है। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से भी शिक्षक नहीं पढ़ा पा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की आनलाइन पाठशाला लगाने से शिक्षक पीछे नहीं रहेंगे। कालेजों के व्यायाम शिक्षक वर्क फ्राम होम करते हुए आनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को योग व आसन के प्रति जागरूक करेंगे। अभिभावकों को भी कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक करेंगे।

शिक्षक व व्यायाम शिक्षक विद्यार्थियों को योग व आसन की क्रियाएं आनलाइन बताकर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। यह व्यवस्था जिलास्तर से ही की जा रही है। शिक्षक भी अपने घरों से ही विद्यालय के जरूरी काम निपटा रहे हैं। पिछले कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में करीब 80 हजार विद्यार्थी आनलाइन शिक्षा से जुड़े थे। इन सभी के मोबाइल नंबर शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के पास हैं। इनसे विद्यार्थियों को घर से ही आनलाइन जोड़कर शिक्षक योग व प्राणायाम के गुर सिखाएंगे और अभिभावकों को भी इससे जोड़कर जागरूकता फैलाएंगे। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना काल से पहले शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। आमतौर पर शिक्षक योग व आसनों के बारे में जानते ही हैं। अगर वे घर पर रहकर आनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को आधे घंटे या एक घंटे इन क्रियाओं के बारे में बताएं तो विद्यार्थी स्वस्थ भी रहेंगे व कोरोना काल की टेंशन से भी मुक्ति मिलेगी। इससे वे बेहतर तैयारी भी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी