अलीगढ़ में काउंसिलिंग के 'खेल' में शिक्षकों की 'बैटिंग'

बीएसए दफ्तर पर मंगलवार को 68500 व 41556 शिक्षक भर्ती के तहत आए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के खेल में शिक्षकों ने जमकर बैटिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 09:00 AM (IST)
अलीगढ़ में काउंसिलिंग के 'खेल' में शिक्षकों की 'बैटिंग'
अलीगढ़ में काउंसिलिंग के 'खेल' में शिक्षकों की 'बैटिंग'

अलीगढ़ : बीएसए दफ्तर पर मंगलवार को 68500 व 41556 शिक्षक भर्ती के तहत आए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के 'खेल' में शिक्षकों ने जमकर बैटिंग की। अंकों में भिन्नता व अन्य कमियों को दूर कराने का आश्वासन देकर अभ्यर्थियों को गुमराह भी किया गया। शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि शिक्षण कार्य के अलावा शिक्षक को कार्यालय के काम में न लगाया जाए। फिर भी मंगलवार को काउंसिलिंग में शिक्षकों की ड्यूटी खुद अफसरों ने ही लगाई। काउंसिलिंग में खैर से शिक्षक विवेक व धनीपुर से सुभाष को लगाया गया जबकि, कार्यालय में लगभग आठ बाबू, 13 एबीएसए समेत नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी बाबुओं की कमी नहीं है। कई शिक्षक ऐसे भी शामिल रहे जिनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। वे अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की खामियां दूर कराने का दम भर रहे थे। बीएसए डॉ. एलके पांडेय ने तर्क दिया कि, जिन स्कूलों में कई शिक्षक हैं वहां के शिक्षकों की ड्यूटी उन्होंने लगाई है। एडी आइपीएस सोलंकी का कहना है कि काउंसिलिंग कराते वक्त कई बार दिखवाया भी था कि बाहर कोई शिक्षक या अन्य गड़बड़ी तो नहीं कर रहा। शिक्षण कार्य छोड़कर जो काउंसिलिंग में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कुल 526 पात्र अभ्यर्थियों का चिह्नांकन

मंगलवार को 68500 शिक्षक भर्ती के 498 में 440 अभ्यर्थी पात्र मिले। इनमें 233 महिला व 207 पुरुष अभ्यर्थी रहे। 23 के मामले शासन को संदर्भित किए गए व नौ को रिजेक्ट किया गया। 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 41556 शिक्षक भर्ती के 128 में 86 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 12 के मामले शासन को संदर्भित किए व 21 को रिजेक्ट किया गया। नौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बीएसए ने बताया कि, नियुक्ति पत्र देने से पहले एक बार प्रपत्र फिर चेक होंगे।

chat bot
आपका साथी