स्‍वदेशी जागरण मंच: आर्थिक लक्ष्य तय करने से ही निकलेगा रास्ताAligarh News

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित वेबीनार का शुभारंभ धर्म समाज महाविद्यालय मे एडीएम सिटी राकेश मालपाणी जी बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर संजीव कुमार डा. बीएन अवस्थी डा. इंदू डा. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST)
स्‍वदेशी जागरण मंच: आर्थिक लक्ष्य तय करने से ही निकलेगा रास्ताAligarh News
स्वदेशी जागरण मंच की वेबीनार का शुभारंभ एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित वेबीनार का शुभारंभ धर्म समाज महाविद्यालय मे एडीएम सिटी राकेश मालपाणी जी, बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर संजीव कुमार, डा. बीएन अवस्थी, डा. इंदू, डा. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अलीगढ़ से कई सामाजिक संगठनों, डॉक्टर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडवोकेट आदि लोगों ने वक्ताओं के विचारों को सुना। वेबिनार का समापन 25 सितंबर को होगा।

सबने किया मंथन

अखिल भारतीय अर्थ चिंतन विषय पर आयोजित वेबीनार में वक्ताओं ने जोश भर दिया। भारत कैसे गरीबी मुक्त व रोजगार युक्त देश बने व भारत की अर्थ व्यवस्था का लक्ष्य क्या हो, इस विषय पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीएमडी अमूल भूपेंद्र सिंह सोढ़ी, प्रोफेसर नागेश कुमार डायरेक्टर आईएसआईडी ने स्वदेशी के मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना के कारण से भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत धक्का लगा है, बेरोजगारी बढ़ी है। लघु उद्यमियों, दिहाड़ीदार लोगों व प्राइवेट नौकरियां करने वालों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्वदेशी जागरण मंच में भी स्वाभाविक रूप से इसका चिंतन हुआ है और कुछ बातें उभर कर आ रही हैं। भारत को अपना एक बड़ा आर्थिक लक्ष्य तय करना चाहिए जैसे व्यक्ति परिवार व संगठनों के लक्ष्य होते हैं, ऐसे ही देश का भी होना चाहिए। इस वेबीनार में अलीगढ़ से कई सामाजिक संगठनों, डॉक्टर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडवोकेट आदि लोगों ने वक्ताओं के विचारों को सुना। वेबिनार का समापन 25 सितंबर को होगा।

ये वक्‍ता रहे मौजूद

कार्यक्रम में रजनीश राघव, अमित अग्रवाल,डा राजेश अग्रवाल,दिनेश मित्तल,डा रोली अग्रवाल,डा कविता गोयल,भूवि अग्रवाल,गोपाल माहेश्वरी,पंकज माथुर,राजेन्द्र सिंह त्यागी,अरुणा चौहान,अभिप्रिया राघव,अभिरुचि राघव, विनय शर्मा, अंकुर गुप्ता, रुद्रा पण्डित, आदर्श भारद्वाज, अरुण शर्मा,शोभित चौधरी, छोटु पण्डित,अमित ठाकुर, मनीष सिंह,कृष्ण मुरारी जौहरी, एन पी एस राना,गजेन्द्र सिंह,अभिषेक ठाकुर,कुनाल सैनी,मुकुल शर्मा,यश शर्मा,अरविंद पण्डित,विशाल शर्मा,प्रसून उपाध्याय,सिद्धार्थ,रवि अग्रवाल,अजय सारस्वत,गुलशन कुमार,आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी