शहर को संवारने के लिए निकली स्‍वच्‍छता रैली, जोश देख अपर आयुक्‍त भी झूमे Aligarh news

स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में शामिल अलीगढ़ नगर निगम ने गुरुवार को स्वच्छता रैली निकाल कर शहर को संवारने में सहयोग का आह्वान किया। ढोल-नगाड़ों के बीच निकली इस रैली में स्कूली बच्चे एनसीसी कैडिट स्वयंसेवी संगठन शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील करते नजर आए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 03:51 PM (IST)
शहर को संवारने के लिए निकली स्‍वच्‍छता रैली, जोश देख अपर आयुक्‍त भी झूमे Aligarh news
स्वच्छता रैली में ऊंट पर मास्क लगाकर बैठा बच्चा।

अलीगढ़, जेएनएन : स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में शामिल अलीगढ़ नगर निगम ने गुरुवार को स्वच्छता रैली निकाल कर शहर को संवारने में सहयोग का आह्वान किया। ढोल-नगाड़ों के बीच निकली इस रैली में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, स्वयंसेवी संगठन शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील करते नजर आए। फूलों से सजे वाहन, ऊंट पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। जिला पंचायत कार्यालय से निकली रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए सेवाभवन पहुंची। स्वच्छता रैली को मेयर मोहम्मद फुरकान व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों के अलावा आजाद फाउंडेशन, सोच, देहदान संस्था, उड़ान, गोशाला नगला मसानी, गंगा सेवा समिति, पार्षद, सफाईकर्मी भी शामिल हुए। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की ताल पर अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त भी अन्य कर्मचारियों से साथ झूमे। लखनऊ की इंटिको टेक्‍निकल सर्विसेज कंपनी की टीम ने नुक्कड़ नाटक किए। 

मुख्यमंत्री के सपने को करना है साकार : मेयर 

सेवाभवन में संदेश भी लिखे गए। मेयर ने उर्दू में लिखा, 'अलीगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, मुख्यमंत्री के स्वच्छ प्रदेश का सपना साकार करना है'। नगर आयुक्त ने लिखा, 'अलीगढ़ को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेता हूं'। अन्य अधिकारी व पार्षदों ने भी संदेश लिखे।

रैली में ये भी रहे शामिल

सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह, चीफ इंजीनियर कुलभूषण वाष्र्णेय, जंग बहादुर सिंह,  अशोक भाटी, राजेश गुप्ता, आपी सिंह, डा. शिवकुमार, रामजीलाल, साजिया सिद्दीकी, डा. एसके गौड़, डा. जयंत शर्मा, पार्षद पुष्पेंद्र जादौन, अलका गुप्ता, वीरेंद्र सिंह,  राेविश कुमार, संजय सक्सेना, शेखर जीवन, बबलू कमल आदि थे।

chat bot
आपका साथी