अलीगढ़ में सुशील ने जीता अर्जुनश्री 2021 का खिताब, मोहम्मद मसल्समैन

खेल महोत्सव के तहत कृष्णांजलि में कराया गया बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता का आयोजन बेस्ट पोजर का खिताब विपिन ने जीता फुरकान बने मोस्ट इंप्रूवमेंट बॉडी बिल्डर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:12 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:12 AM (IST)
अलीगढ़ में सुशील ने जीता अर्जुनश्री 2021 का खिताब, मोहम्मद मसल्समैन
अलीगढ़ में सुशील ने जीता अर्जुनश्री 2021 का खिताब, मोहम्मद मसल्समैन

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : खेल महोत्सव के तहत कृष्णांजलि सभागार में मंगलवार को अलीगढ़ बॉडीबिल्डंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से अर्जुन श्री-2021 बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम सात बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में रात 12 बजे तक खिलाड़ियों ने देशभक्ति की धुनों व रंगीन रोशनी में अपनी मजबूत मांसपेशियों व बलिष्ठ शरीर का प्रदर्शन किया। इसमें अर्जुन श्री-2021 का टाइटल जिले के सुशील राजपूत ने जीतकर ट्राफी कब्जाई। बेस्ट पोजर का खिताब विपिन ने जीता। बेस्ट मसल्समैन मोहम्मद बने और मोस्ट इंप्रूवमेंट बॉडीबिल्डर का खिताब फुरकान ने जीता। विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने बलिष्ठ शरीर का प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किए। मेरठ से आए सद्दाम गेस्ट पोजर रहे। मजबूत मांसपेशियों के शानदार पोज देकर उन्होंने सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि डीएम चंद्रभूषण सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता आयोजक यूपी बॉडीबिल्डंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा व संयोजक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने डीएम को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने टाइटल विजेता व अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन मजहर ने किया। इस दौरान भाजपा नेता मानव महाजन, खेल महोत्सव संयोजक कौशल कुमार, मनीष कुमार बिट, मुजाहिद असलम, इंद्रजीत सिंह, भगत सिंह बाबा, मोहम्मद अली, मिर्जा वसीम बेग, महेशचंद्र राजपूत, विश्वनाथ, विमल कुमार, रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

परिणाम इस प्रकार रहे

किलोवर्ग, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम

50-55, ऋषभ कुमार, दिनेश कुमार, कलीम, हेमेंद्र, संदीप कुमार

55-60, मोहम्मद, जैद अंसारी, देव कुमार, प्रकाश राज, सचिन

60-65, सुशील कुमार, सलमान, त्रिवेंद्र मोहन, आकाश, मनमीत

65-70, अजय सैनी, रितिक, अमित गौड़, रोहित पंडित, राजा

chat bot
आपका साथी