निगरानी समितियों ने गांवों में भ्रमण कर किया दवा का वितरण Aligarh news

विगत छह मई को वर्चुअल बैठक में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने निर्देश दिए थे कि निगरानी समितियों को पूर्ण रूप से सक्रिय करके गांव-गांव में सर्वे कराया जाए। इस दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को दवा वितरित की जाए। तहसील स्तर पर एसडीएम अपने नेतृत्व में निगरानी समितियों का भ्रमण कराएंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:09 PM (IST)
निगरानी समितियों ने गांवों में भ्रमण कर किया दवा का वितरण Aligarh news
निगरानी समिति के सदस्‍यों ने गांवों में दवा का वितरण किया।

अलीगढ़, जेएनएन । इगलास तहसीलदार के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों में सक्रिय हुई निगरानी समितियों ने थर्मल स्क्रीनिंग के साथ लक्षण वाले व्यक्तियों को दवा कर वितरण किया।

वर्चुअल बैठक में डीएम ने दिए थे निर्देश

विगत छह मई को वर्चुअल बैठक में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने निर्देश दिए थे कि निगरानी समितियों को पूर्ण रूप से सक्रिय करके गांव-गांव में सर्वे कराया जाए। इस दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को दवा वितरित की जाए। तहसील स्तर पर एसडीएम अपने नेतृत्व में निगरानी समितियों का भ्रमण कराएंगे। शनिवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सौरभ यादव के नेतृत्व में निगरानी समितियां गांव-गांव में सक्रिय हुई। इस दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई।

chat bot
आपका साथी